Ranu Mondal: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और कुछ भी तेजी से वायरल हो जाता है. पांच साल पहले इंटरनेट पर वायरल हुईं रानू मंडल तो हर किसी को याद ही होगी. रानू सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुईं कि उनके बाद कई चेहरे और सामने आए, लेकिन रानू लंबे समय से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. इस बीच अब रानू एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हालांकि, वो बेहद बुरे हाल में नजर आ रही हैं.
दरअसल, हाल ही में एक यूट्यूबर रानू मंडल के घर पहुंची, लेकिन उनकी हालत देखकर वो भी हैरान रह गईं. इन दिनों रानू जिस घर में रह रही हैं, उसका हाल बेहद बुरा है और किसी के लिए भी इस घर में रहना मुश्किल होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया जा रहा है कि रानू की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. उन्हें कुछ समझने में नहीं आता है और ना ही वो कुछ याद रख पाती हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद हर किसी को रानू के लिए बुरा फील हो रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.