---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ranbir Kapoor ने पूरी की रामायण की शूटिंग, सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल

Ramayana Wrap Party: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली गई है। सेट से रैप अप पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं, जिनमें रणबीर कपूर, रवि दुबे को गले लगाते दिखे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 1, 2025 08:32
Ramayana Wrap Party
रणबीर कपूर ने रामायण के पहले भाग की शूटिंग पूरी की। Photo Credit- X

Ramayana Wrap Party: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे जिसे दो भाग में बनाया जाएगा। नया अपडेट है कि बीते सोमवार को इस महाकाव्य के भाग 1 की शूटिंग कर ली है। सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी स्टारकास्ट केक कट करती और एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच रणबीर कपूर भी रवि दुबे को गले लगाते हुए नजर आए।

रवि को गले लगाते दिखे रणबीर

बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम का किरदार प्ले कर रहे हैं, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। वहीं माता सीता के किरदार में एक्ट्रेस साई पल्लवी हैं। फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी करने के बाद सेट से रैप अप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान आप देख सकते हैं कि रणबीर और रवि दुबे एक-दूसरे को कसकर गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: The Traitors: फिनाले से पहले विनर का नाम लीक, इनोसेंट या ट्रेटर किसके हाथ लगी ट्रॉफी?

नितेश तिवारी ने दी स्पीच

रैप अप पार्टी के दौरान सेट पर केक कटिंग भी की गई है, जिसमें रणबीर कपूर और रवि दुबे केक काटने वाली रस्म का हिस्सा बने हैं। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने स्पीच दी। उनकी स्पीच के बाद पूरी स्टारकास्ट को तालियां बजाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो में एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर नहीं आ रही हैं।

यश निभाएंगे रावण का किरदार

बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण के सेट से अभी तक कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल पोस्टर या अनाउंसमेंट वीडियो जारी नहीं किया गया है। अब तक इस फिल्म को लेकर जो अपडेट्स आए हैं, उनमें बताया गया है कि फिल्म में केजीएफ सुपरस्टार यश भी हैं, जो रावण के किरदार में नजर आएंगे।

First published on: Jul 01, 2025 08:32 AM

संबंधित खबरें