बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. भले ही इन सितारों का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रहा हो लेकिन इंडस्ट्री में अब ये सितारे एक जाना-माना नाम बन गए हैं. आज हम एक ऐसे स्टार की बात करने जा रहे हैं जिस पर नेपो-किड का टैग लगा है, लेकिन इसके बाद भी इस सितारे ने अपनी मेहनत के दम पर ऑडियंस का दिल जीता और आज ये बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक है. जी हां हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर की. 28 सितंबर को एक्टर अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
फ्लॉप डेब्यू से शुरुआत
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर और नीतू कपूर के लाडले रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के साथ की थी. ‘सांवरिया’ मूवी से रणबीर ने फिल्मों में कदम तो रखा लेकिन उनकी ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जाकर गिरी थी. फ्लॉप डेब्यू के बाद भी रणबीर कपूर ने हार नहीं मानी और उन्होंने बचना ए हसीनों, वेक अप सिड, राजनीति, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में दीं. हालांकि इन फिल्मों से भी रणबीर सुर्खियां बटोरने में नाकामयाब रहे. इसके बाद साल 2011 में आई रॉकस्टार मूवी ने रणबीर की किस्मत बदल दी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद से रणबीर का करियर भी ट्रैक पर आ गया.
यह भी पढ़ें: Kishore Kumar की बायोपिक से पहले Ranbir Kapoor ने ठुकराए 5 हिट फिल्मों के ऑफर, अब बनते-बनते रह गए सिंगर
250 रुपये थी पहली इनकम
बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले रणवीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था. साल 1996 में आई ‘प्रेम ग्रंथ’ मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर बन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली इनकम 250 रुपये थी. इस बात का खुलासा रणबीर कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर, शम्मी कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. जहां रणबीर की पहली इनकम 250 रुपये थी वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज वो एक फिल्म के लिए 70 करोड़ फीस लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की वो फिल्में, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर होगी नोटों की बारिश, देखें लिस्ट
इस बिग बजट फिल्म में आएंगे नजर
रणबीर कपूर को कभी भी उन नेपो किड से नहीं जोड़ा जाता जिन्हें अपने माता-पिता के स्टारडम की वजह से फिल्में मिलीं. रणबीर ने हमेशा ऑडियंस के सामने खुद को प्रूफ किया तभी आज वो टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. रणबीर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 899 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया था. वहीं अब रणबीर, नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाते नजर आएंगे.