Movies Shot At Actors Real House: बॉलीवुड सेलेब्स के घर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। ये इतने आलीशान और लग्जीरियस होते हैं कि फैंस इनकी शानोशौकत देखने के लिए बेताब रहते हैं। लोग इनके घरों के बाहर जमावड़ा लगाए रहते हैं। आलीशान और खूबसूरत होने की वजह से कई बार इन घरों का इस्तेमाल शूटिंग के लिए भी किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी हाउस में की गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग सेलेब्स के घरों
(Movies Shot At Actors Real House) में की गई है।
वीर जारा
10 एकड़ में फैला पटौदी पैलेस बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए आइडियल लोकेशन है। इस महल को 'वीरा-जारा', 'मंगल पांडेय', 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों की शूटिंग में भी इस्तेमाल किया गया है। यह पैलेस हरियाणा के गुडगांव के पास स्थित पटौदी गांव में है। इसमें 150 कमरे हैं और इसकी कीमत 800 करोड़ रु बताई जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=OSaVImLnnsw
यह भी पढ़ें: साल 2023 में इन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ने OTT पर मचाया धमाल, यहां देखें लिस्ट
फैन
बॉलीवुड के किंग अभिनेता शाहरुख खान की यह फिल्म एक अलग विषय पर बनी। बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म खास असर नहीं कर पाई, लेकिन इसके वीएफक्स को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में शाहरुख ने स्टार और फैन का रोल खुद ही किया था। दिलचल्प बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख के घर के अंदर और कुछ दृश्यों के लिए बाहर भी हुई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=nkS_Ar0Yad0
संजू
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म संजू की शूटिंग संजय दत्त के घर पर हुई थी। बता दें कि यह संजय दत्त की बायोपिक है और इसने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया था। रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त के लुक में नजर आए थे, जिसकी सभी ने खूब तारीफ की थी। इस फिल्म में संजय दत्त के मुंबई में स्थित इम्पीरियल हाइट फ्लैट को फिल्म के कुछ सीन के लिए इस्तेमाल में लाया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=1J76wN0TPI4
बजरंगी भाईजान
सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ हिस्से सलमान खान के घर पर ही शूट किए गए हैं। इसके कई सारे सीन्स सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर फिल्माए गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=4nwAra0mz_Q
बॉम्बे टॉकीज
करण जौहर की फिल्म बॉम्बे टॉकीज में आपको दो बॉलीवुड सेलेब्रिटी के घर की झलक देखने को मिलती है। इस फिल्म की शूटिंग अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले पर हुई है। साथ ही फिल्म में करण जौहर के खुद के घर की झलक भी देखने को मिलती है।
https://www.youtube.com/watch?v=njzTBH8mZLU
Movies Shot At Actors Real House: बॉलीवुड सेलेब्स के घर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। ये इतने आलीशान और लग्जीरियस होते हैं कि फैंस इनकी शानोशौकत देखने के लिए बेताब रहते हैं। लोग इनके घरों के बाहर जमावड़ा लगाए रहते हैं। आलीशान और खूबसूरत होने की वजह से कई बार इन घरों का इस्तेमाल शूटिंग के लिए भी किया जाता है। हाल ही में खबर आई है कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की शूटिंग सैफ अली खान के पटौदी हाउस में की गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग सेलेब्स के घरों (Movies Shot At Actors Real House) में की गई है।
वीर जारा
10 एकड़ में फैला पटौदी पैलेस बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए आइडियल लोकेशन है। इस महल को ‘वीरा-जारा’, ‘मंगल पांडेय’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में भी इस्तेमाल किया गया है। यह पैलेस हरियाणा के गुडगांव के पास स्थित पटौदी गांव में है। इसमें 150 कमरे हैं और इसकी कीमत 800 करोड़ रु बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: साल 2023 में इन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ने OTT पर मचाया धमाल, यहां देखें लिस्ट
फैन
बॉलीवुड के किंग अभिनेता शाहरुख खान की यह फिल्म एक अलग विषय पर बनी। बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म खास असर नहीं कर पाई, लेकिन इसके वीएफक्स को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में शाहरुख ने स्टार और फैन का रोल खुद ही किया था। दिलचल्प बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख के घर के अंदर और कुछ दृश्यों के लिए बाहर भी हुई थी।
संजू
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की फिल्म संजू की शूटिंग संजय दत्त के घर पर हुई थी। बता दें कि यह संजय दत्त की बायोपिक है और इसने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया था। रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त के लुक में नजर आए थे, जिसकी सभी ने खूब तारीफ की थी। इस फिल्म में संजय दत्त के मुंबई में स्थित इम्पीरियल हाइट फ्लैट को फिल्म के कुछ सीन के लिए इस्तेमाल में लाया गया था।

बजरंगी भाईजान
सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ हिस्से सलमान खान के घर पर ही शूट किए गए हैं। इसके कई सारे सीन्स सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर फिल्माए गए हैं।
बॉम्बे टॉकीज
करण जौहर की फिल्म बॉम्बे टॉकीज में आपको दो बॉलीवुड सेलेब्रिटी के घर की झलक देखने को मिलती है। इस फिल्म की शूटिंग अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले पर हुई है। साथ ही फिल्म में करण जौहर के खुद के घर की झलक भी देखने को मिलती है।