---विज्ञापन---

साल 2023 में इन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ने OTT पर मचाया धमाल, यहां देखें लिस्ट

2023 Most Popular Web Series: कुछ सीरीज ऐसी भी हैं जो इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद भी की गई गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी सीरीज हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Feb 21, 2024 16:38
Share :
2023 Most Popular Web Series
image credit: social media

2023 Most Popular Web Series: साल 2023 अब खत्म होने वाला है। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर सीरीज रिलीज (2023 Most Popular Web Series) हुई हैं। कुछ सीरीज को तो आईएमडीबी ने भी टॉप रेटिंग दी है। हालांकि उनमें से कई तो आपने देख ली होंगी, लेकिन फिर भी एकबार लिस्ट देख लीजिए कि कहीं कोई ऐसी सीरीज तो नहीं बची है जो आपने न देखी हो। इसके अलावा कुछ सीरीज ऐसी भी हैं जो इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद भी की गई गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी सीरीज हैं।

फर्जी

---विज्ञापन---

शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशी खन्‍ना की यह सीरीज एक ब्‍लैक कॉमेडी क्राइम थ्र‍िलर है। कहानी एक आर्टिस्‍ट की है, जो पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम शुरू करता है। वह इस काम में इतनी महारत हासिल कर लेता है। शाहिद कपूर की यह सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Animal से पहले इन फिल्मों में भी दिखा खतरनाक Violence, OTT पर देख उड़ जाएंगे होश

गन्स एंड गुलाब्स

गन्स एंड गुलाब्स भी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसको भी राज एंड डीके ने बनाया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव जैसे सितारे शामिल हैं। इस सीरीज में ड्रग्‍स के कारोबार की कहानी के साथ बदला, प्‍यार और वर्दी के तार जुड़े हुए हैं। इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द नाइट मैनेजर

संदीप मोदी के डायरेक्‍शन में बनी ‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज का रीमेक है। इस क्राइम थ्र‍िलर सीरीज में अनिल कपूर, आदित्‍य रॉय कपूर के साथ शोभ‍िता धुलिपाला, तिलोत्‍तमा सोम भी हैं। कहानी एक पूर्व नौसेना अध‍िकारी शान की है, जो ढाका में शैलेंद्र रूंगटा के पीछे पड़ा है। यह सीरीज हॉटस्टार पर उपलब्‍ध है।

कोहरा

यह भी एक क्राइम थ्र‍िलर सीरीज है, जो एक लापता एनआरआई दूल्‍हे की तलाश और फिर हत्‍या की जांच पर बनाई गई है। रणदीप झा के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्‍की और मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

असुर 2

असुर 2 जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। यह भी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी है। सीरीज में अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे शामिल हैं। फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट और सीबीआई अध‍िकारियों की यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी।

स्कूप

हंसल मेहता के डायरेक्‍शन में बनी ‘स्‍कूप’ पत्रकार जिग्‍ना वोरा की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। सीरीज में करिश्‍मा तन्‍ना, जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा लीड रोल में हैं। जिग्‍ना वोरा को साल 2011 में पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।

जुबली

एक पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसमें प्रसनजीत चटर्जी, अपराशक्‍त‍ि खुराना, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्‍बी और राम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कहानी भारत और पाकिस्‍तान के बंटवारे के दौर में फिल्‍म इंडस्‍ट्री की कहानी कहती है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

(https://daveseminara.com)

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 05, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें