Ramadan 2025: रमजान का महीना शुरू हो गया है। पूरे देश में रमजान का अलग ही जश्न देखने को मिल रहा है। हर कोई बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज भी फैंस को रमजान की मुबारकबाद देते हुए नजर आ रहे हैं। कोई शुक्र मना रहा है तो कोई दुआएं मांग रहा है। तो चलिए जानते हैं, किस एक्टर ने सोशल मीडिया पर कैसे रमजान की मुबारकबाद दी?

Hina Khan
हिना ने रमजान पर क्या कहा?
हिना खान ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘अंदर से हम सब अलग-अलग तरह से टूटे हुए हैं। रमजान हम सभी के लिए हीलिंग का महीना बने अमीन।’ हिना ने फैंस को चांद मुबारक भी कहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने अल्लाह से अच्छी सेहत की भी दुआ मांगी है।’ हिना खान के अलावा अरबाज खान ने एक खूबसूरत-सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लोगों को ‘चांद मुबारक’ कहा है।

Soha Ali Khan

Munawar Faruqui
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कुरान पढ़ते दिखे अब्दु रोजिक
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘ये महीना आपके लिए कभी न खत्म होने वाली ब्लेसिंग्स और खुशियां लेकर आए। रमजान मुबारक।’ मुनव्वर फारूकी ने चांद की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘रमजान करीम। दुआ में खास याद।’ वहीं, ‘लाफ्टर चीफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) के कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक ने कुरान पढ़ते हुए तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे सभी भाइयों और बहनों को रमजान मुबारक। अल्लाह आपके सभी फास्ट, प्रार्थनाओं और दुआओं को स्वीकार करें। ये महीना दुनिया में शांति, प्यार और समझ लाए।’
यह भी पढ़ें: Munmun Dutta को Celebrity MasterChef के लिए किया गया था अप्रोच? क्या थी बबिता जी के इंकार की वजह?
विवियन डीसेना ने लिखी खास बातें
‘बिग बॉस’ फेम एक्टर विवियन डीसेना ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को खास मैसेज दिया है। विवियन ने लिखा, ‘सभी को रमजान मुबारक! ये महीना सिर्फ फास्ट के बारे में नहीं है, बल्कि आत्मा को शुद्ध करने, माफी मांगने और दयालुता फैलाने के बारे में है। आइए इस समय को बढ़ने और देने में लगाएं- चाहे वो किसी जरूरतमंद के लिए दुआ हो, एक मुस्कुराहट हो जो किसी को खुश करे, या कम भाग्यशाली लोगों के साथ खाना बांटना हो। अच्छाई का हर छोटा काम गिना जाता है।’