Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु’ ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दी। 25 अक्टूबर मंगलवार को रिलीज हुई इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ऑडियंस फिल्म को पसंद कर रही है या नहीं चलिए जानते हैं-
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘राम सेतु’ के ट्विटर रिव्यूज पर नजर डालें तो शुरुआती रिएक्शन्स काफी शानदार हैं। एक यूजर ने ‘राम सेतु’ देखने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, “#RamSetu Review: टेरिफिक मूवी। आस्था और विज्ञान के स्वाद के साथ आकर्षक और मनोरंजक तेज थ्रिलर। फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन और भावनाओं, रोमांच और इतिहास विषय से मिला हुआ है, जो अच्छी तरह से जुड़ता है। #अक्षय कुमार का शानदार प्रदर्शन।”
अभी पढ़ें – Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला की पोस्ट पर फिर मचा बवाल, यूजर्स बोले सब ऋषभ पंत का किया कराया
#RamSetu Review: Terrific Movie.
Engaging & Gripping pacey thriller laced with the flavor of faith & science.. Got every content to be a good family entertainer & emotions, adventure & history theme which connects well. #AkshayKumar Fantastic Performance.Rating: ⭐⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/xSyUpsWTZz
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) October 25, 2022
दूसरे यूजर ने लिखा, “मेलबर्न में #RamSetu FDFS देखा #RamSetuReview: 4/5। राम और राम सेतु के अस्तित्व को साबित करने के लिए मूवी एडवेंचर पज़ल हंट है। जो सामने आएगा वह हमें भावनात्मक रूप से झकझोर देगा। #अक्षय कुमार एनर्जी से भरपूर इंडियाना जोन्स अवतार में हैं। #सत्यराज शानदार है। सुपरहिट लोड हो रहा है।”
Watched #RamSetu FDFS in Melbourne #RamSetuReview: ⭐⭐⭐⭐ 4/5
Movie is adventure puzzle hunt to prove existence of Ram and Ram Setu.
What comes across will emotionally shock us. #AkshayKumar is in Indiana Jones avatar full of energy.#Satyaraj is superb.
Superhit Loading. pic.twitter.com/DAM34mhKMu— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) October 25, 2022
एक अन्य ने लिखा, “स्टिल इंटरवल हो गया #अक्षय कुमार की एंट्री और लुक्स टाइट स्क्रीनप्ले। कभी कोई सुस्त दृश्य क्षण नहीं। डायलॉग्स विशेष रूप से अंडरवाटर वीएफएक्स सीक्वेंस टॉप नॉच ”
‘राम सेतु’ के लिए मंडे मॉर्निंग एडवांस बुकिंग कलेक्शन
राम सेतु ने ओपनिंग डे के लिए नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 64 लाख रुपये के 16,000 टिकट बेचे हैं। अकेले पीवीआर ने रामसेतु के 8000 टिकट बेचे हैं।
अभी पढ़ें – Kantara Box Office Collection Day 11: ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ ने छीना यश की KGF: Chapter 2 से ये टैग
फिल्म के बारे में
अक्षय कुमार पौराणिक महाकाव्य रामायण जो भगवान राम द्वारा निर्मित पुल के होने का दावा करती है उसे बचाने के मिशन पर हैं। फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक नास्तिक पुरातत्वविद् से आस्तिक बने आर्यन कुलश्रेष्ठ की भूमिका निभा रहे हैं।