Brazilian President on Movie RRR: भले ही भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) का समापन हो चुका है, लेकिन सम्मेलन की कई बातें ऐसी हैं, जो अभी भी लोगों के बीच वायरल हो रही है। जैसे सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ को लेकर एक बड़ी बात कही, जिसके बाद निर्देशन ने भी रिप्लाई देते हुए एक ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर NTR की फिल्म ‘RRR’ बेहद पसंद आई है, जिसकी तारीफ उन्होंने G20 Summit के दौरान की। इसी के रिप्लाई में राजामौली ने ट्वीट कर उनको विनम्र धन्यवाद दिया।
‘Every body that talk to me, the first thing that I say is, Have you watched the #RRRMovie?’, says the Luiz Inácio Lula da Silva, the President of Brazil. pic.twitter.com/jF35SNt2uq
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) September 10, 2023
---विज्ञापन---
RRR की तारीफ में बोले ब्राजील के राष्ट्रपति
G20 Summit के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने ‘RRR’ की ताऱीफ करते हुए कहा ‘RRR तीन घंटे की एक फीचर फिल्म है, जिसमें अच्छे डांस के साथ कई मजेदार सीन भी देखने को मिलते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि ब्रिटिश नियंत्रण का भारतीयों पर क्या असर पड़ा था और मुझे लगता है कि ये फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी। जो भी मुझ से बात करता है मैं उससे यही कहता हूं, कि क्या आपने ‘रिवोल्ट रिबेलियन एंड रिवॉल्यूशन (Revolt Rebellion and Revolution)’ देखी है? इसलिए मैं फिल्म के डायरेक्टर और स्टार्स को बधाई देता हूं, क्योंकि फिल्म ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया’।
Sir… @LulaOficial 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Thank you so much for your kind words. It’s heartwarming to learn that you mentioned Indian Cinema and enjoyed RRR!! Our team is ecstatic. Hope you are having a great time in our country. https://t.co/ihvMjiMpXo
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 10, 2023
SS Rajamouli ने ब्राजील के राष्ट्रपति को दिया विनम्र धन्यवाद
वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने ‘RRR’ की ताऱीफ सुनने के बाद फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने भी बेहद विनम्रता के साथ धन्वाद देते हुए एक ट्वीट किया और लिखा ‘सर… @LulaOfficial आपके अच्छे व्यवहार और प्यारे शब्दों कि लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ये जानकर ख़ुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और RRR को देख आनंद लिया!! हमारी टीम बहुत खुश है। आशा है कि आप हमारे देश में अच्छा समय बिता रहे होंगे’।