---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘तीन घंटे की फिल्म में…’, SS Rajamouli की RRR को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति ने कही ये बात; निर्देशक ने भी दिया रिप्लाई

Brazilian President on Movie RRR: भले ही भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) का समापन हो चुका है, लेकिन सम्मेलन की कई बातें ऐसी हैं, जो अभी भी लोगों के बीच वायरल हो रही है। जैसे सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने […]

Author Edited By : Vandana Saini Updated: Sep 12, 2023 12:07
Brazilian President on Movie RRR
Brazilian President on Movie RRR

Brazilian President on Movie RRR: भले ही भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) का समापन हो चुका है, लेकिन सम्मेलन की कई बातें ऐसी हैं, जो अभी भी लोगों के बीच वायरल हो रही है। जैसे सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो (Luiz Inacio) ने साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ को लेकर एक बड़ी बात कही, जिसके बाद निर्देशन ने भी रिप्लाई देते हुए एक ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर NTR की फिल्म ‘RRR’ बेहद पसंद आई है, जिसकी तारीफ उन्होंने G20 Summit के दौरान की। इसी के रिप्लाई में राजामौली ने ट्वीट कर उनको विनम्र धन्यवाद दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 18: फाइनली! Ayushmann Khurrana का ड्रीम हुआ पूरा, 18वें दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

RRR की तारीफ में बोले ब्राजील के राष्ट्रपति

G20 Summit के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने ‘RRR’ की ताऱीफ करते हुए कहा ‘RRR तीन घंटे की एक फीचर फिल्म है, जिसमें अच्छे डांस के साथ कई मजेदार सीन भी देखने को मिलते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि ब्रिटिश नियंत्रण का भारतीयों पर क्या असर पड़ा था और मुझे लगता है कि ये फिल्म पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए थी। जो भी मुझ से बात करता है मैं उससे यही कहता हूं, कि क्या आपने ‘रिवोल्ट रिबेलियन एंड रिवॉल्यूशन (Revolt Rebellion and Revolution)’ देखी है? इसलिए मैं फिल्म के डायरेक्टर और स्टार्स को बधाई देता हूं, क्योंकि फिल्म ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया’।

SS Rajamouli ने ब्राजील के राष्ट्रपति को दिया विनम्र धन्यवाद

वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो ने ‘RRR’ की ताऱीफ सुनने के बाद फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने भी बेहद विनम्रता के साथ धन्वाद देते हुए एक ट्वीट किया और लिखा ‘सर… @LulaOfficial आपके अच्छे व्यवहार और प्यारे शब्दों कि लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ये जानकर ख़ुशी हुई कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और RRR को देख आनंद लिया!! हमारी टीम बहुत खुश है। आशा है कि आप हमारे देश में अच्छा समय बिता रहे होंगे’।

First published on: Sep 12, 2023 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें