Raksha Bandhan 2025: आज 9 अगस्त को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। आम से लेकर खास तक सभी इस त्योहार को बेहद धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड में भी रक्षाबंधन की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इस बीच हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। आइए अक्षय ने क्या लिखा है?
अक्षय ने शेयर किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अक्षय कुमार अपनी बहन अलका से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में अलका, अक्षय की आरती उतार रही हैं और अक्षय आंख बंद किए हुए बैठे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने बहन के लिए खास कैप्शन भी लिखा है।
खिलाड़ी ने लिखा ये कैप्शन
इस पोस्ट में अक्षय ने लिखा कि आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान। लव यू अलका, हैप्पी राखी। इसके साथ ही एक्टर ने रेड हर्ट इमोजी भी शेयर की है। वहीं, अब अक्षय के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि भाई-बहन का प्यार अमर होता है।
बॉलीवुड में राखी की रौनक
वहीं, दूसरे यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हैप्पी रक्षा बंधन। एक और यूजर ने कहा कि हम आपसे प्यार करते हैं सर। एक अन्य ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। इस तरह से यूजर्स अक्षय के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। ना सिर्फ अक्षय कुमार बल्कि बॉलीवुड में सभी रक्षाबंधन मना रहे हैं।
स्टार्स मना रहे त्योहार
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में इब्राहिम अपनी बहन सारा के साथ नजर आ रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। इसके अलावा खुशबू पाटनी ने अपने पापा को राखी बंधते हुए पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है। रणदीप हुड्डा ने भी अपना राखी पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अभिनेता अपनी राखी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Anupama फेम एक्ट्रेस को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, ये बहुएं पहले जीत चुकी हैं दिल