---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ का क्या होगा? ‘राजू बाजेवाला’ बने विकास, अविका गौर बनीं पत्नी

Raju Baajewala First Look: वेब सीरीज 'पंचायत' में विकास का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय 'राजू बाजेवाला' बन गए हैं. वहीं, उनकी पत्नी 'खुशबू भाभी' नहीं बल्कि अविका गौर बन गई हैं. चलिए बताते हैं क्या है माजरा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 10, 2025 21:10
Raju Baajewala, Raju Baajewala First Look, Chandan Roy
Raju Baajewala First Look,

प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चार सीजन आ चुके हैं. इसके पांचवे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस शो में सचिव जी, प्रधान जी, विकास, बिनोद, प्रह्ललाद पांडेय और रिंकी समेत कई किरदार हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं और इस सीरीज से वो चरित्र ओटीटी पर हिट हुए हैं. इसी में से एक उप सचिव विकास का रोल भी रहा है, जिसे अभिनेता चंदन रॉय ने प्ले किया है. वह विकास बनकर लोगों का दिल जीतने के बाद अब ‘राजू बाजेवाला’ बन गए हैं. वहीं, उनकी पत्नी की भूमिका में ‘पंचायत’ की खुशबू भाभी नहीं बल्कि ‘बालिका वधू’ की अविका गौर बन गई हैं. ऐसे में अब लोगों में सवाल है कि खुशबू भाभी का क्या होगा? चलिए बताते हैं आखिर माजरा क्या है.

दरअसल, चंदन रॉय अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. चंदन ओटीटी के नए प्रोजेक्ट ‘राजू बाजेवाला’ में नजर आने वाले हैं. इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने चंदन की इस नए प्रोजेक्ट से फोटोज शेयर की है. इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में अविका गौर दिखाई दे रही हैं. दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सोना कितना सोना है…’, करवा चौथ पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा को दिया सोने का हार, लंबाई देख हो जाएंगे शॉक्ड

चंदन रॉय संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी अविका गौर

‘राजू बाजेवाला’ के कैरेक्टर में चंदन रॉय का लुक देखते ही बन रहा है. इसमें वह बैंड बाजेवाला के लुक में म्यूजिकल बैंड लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, देहाती लुक में शादीशुदा लिबास में अविका का भी लुक देखते ही बन रहा है. अविका को ऐसे गेटअप में पहली बार देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं. इतना ही नहीं, ‘राजू बाजेवाला’ के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. ये एकदम ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स लग रहा है. इसका निर्देशन पलाश मुच्छल कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ का क्या होगा?

वहीं, अगर बात की जाए वेब सीरीज ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ की तो इस रोल को एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने प्ले किया था. ये दोनों ही प्रोजेक्ट्स अलग हैं. चंदन रॉय के दोनों अलग प्रोजेक्ट्स हैं और दोनों एक्ट्रेस की भूमिकाएं भी अलग है. ऐसे में तृप्ति साहू ‘पंचायत’ के 5वें सीजन में दिखाई देंगी और अविका ‘राजू बाजेवाला’ में. चंदन के दोनों ही प्रोजेक्ट्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में देखना होगा कि नए प्रोजेक्ट्स में उनका क्या किरदार होने वाला है और क्या कहानी?

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की साउथ की क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, क्लाइमैक्स हिला देगा सिर, IMDB पर मिली है 7.4 रेटिंग

First published on: Oct 10, 2025 09:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.