---विज्ञापन---

‘दुर्घटना का शिकार हुए थे अमिताभ बच्चन, दौड़ी चली आईं इंदिरा गांधी’, रजनीकांत ने बताया बिग बी का किस्सा

Rajnikanth on Amitabh Bachchan Financial Crisis: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के मुश्किल दौर का जिक्र किया है जब बिग बी के पास चौकीदार को पैसे देने के लिए भी नहीं होते थे।

Edited By : Himanshu Soni | Sep 22, 2024 06:00
Share :
Rajnikanth on Amitabh Bachchan Financial Crisis
Rajnikanth on Amitabh Bachchan Financial Crisis
Rajnikanth on Amitabh Bachchan Financial Crisis: जब भी दो दिग्गज सितारे एक साथ आते हैं, तो उनकी कहानियां सुनने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में तमिल एक्शन फिल्म ‘वेट्टैयन’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने दोस्त अमिताभ बच्चन के बारे में एक दिल को छू लेने वाली बात शेयर की। 33 सालों के बाद ये पहला मौका था जब दोनों साथ नजर आए। इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में काफी दिलचस्प बातें भी पता चलीं। क्या कुछ कहा रजनीकांत ने बिग बी के बारे में चलिए आपको बताते हैं।

बिग बी के पास चौकीदार को देने के लिए नहीं थे पैसे

इस मौके पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने उस वक्त का जिक्र किया जब अमिताभ बच्चन गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘अमिताभ उस समय इतने मुश्किल दौर से गुजर रहे थे कि वो अपने चौकीदार तक को पैसे नहीं दे पा रहे थे। उनका जुहू का घर पब्लिक नीलामी के लिए चला गया था और पूरा बॉलीवुड उनके इस हालात पर हंस रहा था लेकिन अमिताभ ने कभी हार नहीं मानी।’

---विज्ञापन---

‘अमिताभ मेहनत करते फिर खड़े हुए’

इस दौरान रजनीकांत ने आगे बात करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन ने मेहनत करके खुद को फिर से खड़ा किया। उन्होंने विज्ञापनों में काम करना शुरू किया और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे कार्यक्रम को होस्ट करके उन्होंने खुद को उस मुश्किल दौर से निकाला। रजनीकांत ने कहा, ‘दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है। तीन साल के अंदर, अमिताभ ने विज्ञापनों से पैसा कमाया और न सिर्फ अपने खोए हुए घर वापस खरीदे बल्कि अपनी मेहनत से तीन और घर भी ले लिए। वो 82 साल के हैं और दिन में 10 घंटे काम करते हैं।’

इस मौके पर रजनीकांत ने अमिताभ के गांधी परिवार के साथ संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अमिताभ ने कभी अपने निजी संबंधों का गलत फायदा नहीं उठाया। साउथ के दिग्गज एक्टर ने कहा कि ‘अमिताभ जी के पिता हरिवंश राय बच्चन एक महान लेखक थे, लेकिन अमिताभ ने अपने परिवार के प्रभाव का कभी सहारा नहीं लिया।’

---विज्ञापन---

इस दौरान रजनीकांत ने ये भी बताया कि जब अमिताभ एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुए थे उस समय इंदिरा गांधी विदेश में थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला उन्होंने तुरंत भारत लौटने का फैसला किया। ये घटना दर्शाती है कि गांधी परिवार और अमिताभ बच्चन के बीच कितने गहरे संबंध थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Contestants List: Shraddha Kapoor की करीबी की होगी एंट्री? एक-एक कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Sep 22, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें