साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फैंस को भी रजनीकांत की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है। लोगों का गाना बेहद पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं कि इस गाने पर यूजर्स का कैसा रिएक्शन है?
क्या बोले यूजर्स?
रजनीकांत की फिल्म के पहले गाने ‘चिकितु’ की बात करें तो ये गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि रजनी सर ने कमाल कर दिया। एक और यूजर ने लिखा कि रजनीकांत हमेशा ही दिल जीत लेते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने ये गाना पहली बार सुना है और मजा आ गया। एक ने लिखा कि उम्मीद से भी ज्यादा शानदार गाना है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस गाने को सुनने के बाद किए हैं। यूजर्स को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है।
21 घंटे में बटोरे इतने व्यूज
बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के गाने को 25 जून को रिलीज किया गया। खबर लिखे जाने तक इस गाने को रिलीज हुए 21 घंटे हो चुके हैं और 21 घंटे में इस गाने ने 4,993,288 व्यूज मिल चुके हैं। रिलीज के बाद से ही इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। यूजर्स को गाना बेहद पसंद आ रहा है।
फिल्म में किसका कैमियो?
इसके अलावा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की बात करें तो इसको लेकर सुनने में आ रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी कैमियो करने वाले हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स में आमिर और रजनीकांत के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा आमिर खान की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी खासी पकड़ बना रखी है और फिल्म टिकट खिड़कू पर धमाकेदार कमाई कर रही है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकेगी?
यह भी पढ़ें- ‘फाइनली मां और डैड साथ आ गए…’, Anil Kapoor ने दिवंगत पेरेंट्स के लिए क्यों लिखी ऐसी बात?