Rajkummar Rao Patralekhaa Welcomes Baby Girl: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और पत्रलेखा मम्मी-पापा बन गए हैं. कपल ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजकुमार और पत्रलेखा ने फैंस को खुशखबरी सुनाई है. वहीं अब कपल की पोस्ट पर बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. राजकुमार और पत्रलेखा की गुड न्यूज वाली पोस्ट पर विक्की कौशल से लेकर भारती सिंह तक कमेंट कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इन सितारों ने क्या कुछ कहा?
विक्की कौशल का प्यार
विक्की कौशल भी हाल ही में बेबी बॉय के पापा बने हैं. अब विक्की ने राजकुमार राव को भी जिंदगी के नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं. विक्की ने पोस्ट की कमेंट में लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों!!! भगवान भला करे.’ विक्की का ये रिएक्शन नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है. विक्की कौशल के साथ-साथ भारती सिंह ने भी राजकुमार राव और पत्रलेखा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत सफर के लिए बधाई हो.’
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव बने पापा, पत्रलेखा ने बेबी गर्ल को दिया जन्म; कपल ने पोस्ट शेयर कर सुनाई गुड न्यूज
क्या बोले सितारे?
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी कपल की पोस्ट पर प्यारा कमेंट किया. सुनील ग्रोवर ने लिखा, ‘बधाई हो! राजकुमारी आई है.’ इसके साथ ही कृति सेनन ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों.’ आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘वाह, बधाई हो दोस्तों.’ विनीत कुमार सिंह ने लिखा, ‘बेस्ट न्यूज, आप लोगों को बधाई हो. नन्हीं परी को ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद.’ अब सोशल मीडिया पर सेलेब्स के ये कमेंट खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस राजकुमार राव और पत्रलेखा की पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RajKummar Rao-Patralekha ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, कपल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी
कब हुई थी दोनों की शादी?
राजकुमार राव और पत्रलेखा की नन्हीं परी उनकी चौथी मैरिज एनिवर्सरी पर हुई है. दोनों ने साल 2021 में 15 नवंबर को एक-दूसरे से शादी रचाई थी. दोनों साल 2014 में हंसल मेहता की ‘सिटीलाइट्स’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे थे. डेटिंग के 7 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए और शादी के 4 साल बाद कपल के घर लक्ष्मी आई है.










