---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के चुनाव में खुद को बचाने के लिए एक-दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे 3 कंटेस्टेंट्स? दोस्ती भी होगी शर्मसार

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में आज मिड वीक एविक्शन होंगे। इस दौरान तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट चुनाव में उतरेंगे और एक-दूसरे के खिलाफ कैंपेन करेंगे।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 10, 2025 11:57
Share :
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Shrutika Arjun Chahat Pandey
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Shrutika Arjun Chahat Pandey file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में अब चुनाव होंगे जिसमें 3 दावेदार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस चुनाव का फैसला घर के अंदर आई जनता सुनाएगी, जिसे खास तौर पर मिड वीक एविक्शन के लिए बुलाया गया है। अब यही लोग रजत दलाल (Rajat Dalal), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चाहत पांडे (Chahat Pandey) में से किसी एक के बिग बॉस से बाहर होने का कारण बनेंगे। घर के अंदर मेहमान बनकर आए इन लोगों के सामने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक टास्क करना होगा।

जनता को इम्प्रेस करने के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स करेंगे हदें पार

टास्क के दौरान इन तीनों कंटेस्टेंट्स को बताना होगा कि वो बाकी 2 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स से कैसे बेहतर हैं? इस दौरान इन तीनों को न सिर्फ अपनी तारीफ करनी है, बल्कि सामने वाले की कमियां भी जनता के सामने पेश करनी है। ऐसे में आज BB हाउस में तीनों कैंडिडेट एक-दूसरे पर जमकर कीचड़ उछालेंगे। कोई भी आज लिहाज नहीं रखेगा, वैसे भी अब बात फिनाले तक पहुंचने की है। जिसकी भी दलीलें जनता को पसंद आएगी उन्हें वोट देकर वो लोग बचा लेंगे।

---विज्ञापन---

एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से नहीं रुकेंगे रजत, श्रुतिका और चाहत

इस मिड वीक एविक्शन प्रोसेस में चाहत पांडे अपने दोस्त को लेकर ये तक कह देती हैं कि रजत दलाल इस घर में रहना डिजर्व नहीं करते। वो खुद को बचाने के लिए इसका कारण भी बताने वाली हैं। इसके अलावा चाहत दूसरी दावेदार श्रुतिका अर्जुन की कमियां भी खुलकर सबके सामने रिवील करेंगी। श्रुतिका की बोलने की आदत से चाहत परेशान हैं ये आज ही पता चलेगा। इसके अलावा श्रुतिका भी रजत को पलटू बोलकर उन्हें लोगों की नजरों में गिराने की कोशिश करेंगी। रजत भी चाहत पर पलटवार करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में पहली बार किसी ने ठुकराया टिकट टू फिनाले, Vivian और Chum ने रचा इतिहास

कौन होगा मिड वीक एविक्शन का शिकार?

इस टास्क के दौरान ये तो जनता को भी समझ आ जाएगा कि इस घर में इन कंटेस्टेंट के लिए रिश्तों के क्या मायने हैं? इस शो में अपने आपको बनाए रखने के लिए ये तीनों दोस्ती की भी बलि चढ़ाने के लिए तैयार हैं। आज घर में रिश्ते भी शर्मसार होने वाले हैं। हालांकि, इन तीनों में से जिसकी भी बातों से घर के अंदर आए लोग सहमति रखते होंगे उसका सफर शो में जारी रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका आउट हो जाएंगी और चाहत और रजत बच जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 10, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें