Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा किसी ना किसी वजह से अक्सर चर्चा में आ ही जाते हैं। हाल ही में वो फिल्म ‘UT69’ में नजर आए हैं। इस फिल्म ने जमकर सुर्खियां भी बटोरी। बता दें कि साल 2021 में अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में राज को जेल जाना पड़ा था।
इतना ही नहीं बल्कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मास्क से अपने चेहरा को ढककर भी रखा। भले ही राज जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन इस मामले में कार्यवाही अभी भी लंबित है। वहीं, अब इस पर राज के वकील ने क्या कहा है? आइए जानते हैं…
यह भी पढ़ें- Fighter से Hrithik Roshan का पहला लुक आया सामने, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के लुक में दिखे एक्टर
Raj Kundra के वकील ने किया बड़ा दावा
इस मामले में बात करते हुए राज कुंद्रा के वकील, एडवोकेट प्रशांत पाटिल ने अपने बयान में कहा कि राज के खिलाफ साल 2021 से कार्यवाही लंबित है।
हम लगातार अभियोजन पक्ष से न्यायिक कार्यवाही में तेजी लाने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इसमें देरी की जा रही है। राज के वकील ने कहा कि अगर इस मामले के रिकॉर्ड को स्पष्ट रूप से देखा जाए, तो साफ नजर आएगा कि अभियोजन पक्ष जानबूझकर देरी कर रहा है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
https://www.instagram.com/p/Cy5A7fnspDS/
अभियोजन पक्ष बार-बार इसके स्थगन की मांग कर रहा- एडवोकेट प्रशांत पाटिल
इसके आगे राज के वकील ने कहा कि इससे मेरे क्लाइंट राज के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। वकील का कहना है कि मुकदमे का परिणाम जो भी हो, लेकिन जल्द से जल्द सुनवाई हो ये राज का अधिकार है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि राज के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं है और यही कारण है कि अभियोजन पक्ष बार-बार इसके स्थगन की मांग कर रहा है। राज के वकील ने आगे कहा कि अभियोजन पक्ष जान-बूझकर ऐसा बर्ताव कर रहा है। यही कारण है कि हमारे देश को लंबित मामलों के भारी बैकलॉग का सामना करना पड़ रहा है और निर्दोष लोग बिना किसी निष्पक्ष सुनवाई के पीड़ित हो रहे हैं।