अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर आपको वो 5 कारण मिल जाएंगे कि आप ये फिल्म देखने पर मजबूर हो जाएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसा चक्रव्यूह देखने को मिला जिसे तोड़ पाना आसान नहीं होगा। फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ल, सुप्रिया पाठक और अमित स्याल जैसे कलाकार मौजूद हैं। चलिए जानते हैं इस ट्रेलर में क्या खास 5 बातें हैं?
अजय देवगन का रॉब
ट्रेलर में अजय देवगन का जो एटीट्यूड है, वो उनकी और इस ट्रेलर की USP है। जिस तरह से वो रेड मारने आए हैं, वो देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो जाएंगे। वो अपने दुश्मनों की बैंड बजाने आ रहे हैं। उनके रोल में बेहद इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। इस गंभीर रोल को देखकर आपको ‘दृश्यम’ की याद आ सकती है।
डायलॉग्स
‘रेड 2’ के डायलॉग्स भी जबरदस्त हैं। रितेश के डायलॉग हैं, ‘चार चीजें आपकी नजर में आईं, पांचवी और सबसे बड़ी चीज आपकी आंख के सामने है, पर आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगे।’ ‘अच्छा नेता हाथ काले नहीं करता।’ अजय देवगन का डायलॉग- ‘आज से आपकी बर्बादी की उल्टी गिनती शुरू।’ ‘आज के बाद सब कुछ आपकी नजरों के सामने होगा, पकड़ सको तो पकड़ लो..।’
विलेन
पूरे ट्रेलर में सबसे जबरदस्त रितेश देशमुख लग रहे हैं। विलेन बनकर जिस तरह उन्होंने ‘एक विलन’ में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी थी, एक बार फिर वो उसी तरह लोगों को इम्प्रेस करने आ रहे हैं। उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी देखकर फैंस थिएटर में ताली और सीटी मारने पर मजबूर हो जाएंगे।
वाणी कपूर और अजय का रोमांस
फिल्म में सब कुछ काफी सीरियस चल रहा है, लेकिन इस बीच वाणी कपूर और अजय देवगन का रोमांस फिल्म में एक अलग फ्लेवर जोड़ता है। इन दोनों की केमिस्ट्री कैसी होगी? ये तो आपको फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि ट्रेलर में तो इनकी केमिस्ट्री की एक छोटी झलक ही देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Master Chef की बा का निधन, फोर्ब्स की लिस्ट में Urmila Jamnadas Asher ने बनाई थी जगह
सस्पेंस
‘रेड 2’ का ट्रेलर पूरी तरह से सस्पेंस से भरा हुआ है। बुराई और अच्छाई में कौन किस पर भारी पड़ता है? ये जानने के लिए फैंस फिल्म की टिकट जरूर खरीदेंगे। फिल्म में रितेश को हराना अजय के लिए इतना भी आसान नहीं होगा।