---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Raid 2 का गाना Nasha हुआ रिलीज, Tamannaah Bhatia ने गर्मी में बढ़ाई हीट

फिल्म 'रेड 2' से तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 'नशा' रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का डांस बेहद पसंद किया जा रहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 11, 2025 13:11
Raid 2 Nasha
Raid 2 Nasha File Photo

अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ का आइटम सॉन्ग ‘नशा’ रिलीज हो गया है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में तमन्ना भाटिया ने एक स्पेशल अपीयरेंस दिया है। उन्होंने ‘नशा’ गाने में जमकर डांस किया है। अब कुछ देर पहले यूट्यूब पर ‘रेड 2’ का आइटम सॉन्ग ‘नशा’ जारी किया गया, जिसके बाद फैंस तमन्ना से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। पहले ही सभी लोग उनकी खूबसूरती के कायल थे, वहीं अब तो तमन्ना ने अपने डांस से भी सबके होश उड़ा दिए हैं।

‘नशा’ बनकर छाईं तमन्ना भाटिया

इस गाने की USP है तमन्ना भाटिया की एनर्जी, जो गाने की शुरुआत से आखिर तक बनी हुई है। एक सेकंड के लिए भी तमन्ना भाटिया की परफॉरमेंस देखते हुए आपको ऐसा नहीं लगेगा कि उनकी एनर्जी कहीं ड्रॉप हुई हो। उन्होंने पूरे 2 मिनट 46 सेकंड तक उसी एनर्जी के साथ परफॉर्म किया है। अब उनकी इस परफॉरमेंस पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

---विज्ञापन---

तमन्ना भाटिया ने किए बेहद बोल्ड स्टेप्स

इसके अलावा गाने के बोल भी आपको इतने कैची लगेंगे कि तुरंत आपके मुंह पर बैठ जाएंगे। एक्ट्रेस के डांस मूव्ज देखकर आप अपनी पलके झपकाना भी भूल सकते हैं। तमन्ना भाटिया ने इतना स्मूथ डांस किया है कि वो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। उन्होंने एक बार फिर आइटम नंबर देकर गर्मी में पारा बढ़ा दिया है। उनके कुछ डांस स्टेप्स तो हद से ज्यादा बोल्ड हैं। वहीं, एक्सप्रेशंस के मामले में तो तमन्ना भाटिया ने तो तूफान ही ला दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Chhorii 2 X Review: नुसरत भरूचा पर भारी पड़े गश्मीर महाजनी? OTT पर हॉरर फिल्म फैंस को कितनी आई पसंद?

तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग पर क्या बोले लोग?

उनकी इस परफॉरमेंस को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने ‘नशा’ पर तमन्ना का डांस देख लिखा, ‘तमन्ना आप बहुत अद्भुत हैं।’ एक ने कहा, ‘तमन्ना आपने आग लगा दी।’ कोई बोला, ‘हॉटनेस ओवर लोडेड, तमन्ना है भाई।’ किसी ने कहा, ‘उनका स्ट्रक्चर अद्भुत है… बहुत रेयर, बहुत खूबसूरत।’ एक फैन बोला, ‘गर्मियां पहले से ही बहुत अधिक गर्मी दे रही हैं और यहां ये गाना रिलीज हुआ है। हम बहुत ज्यादा गर्मी कैसे संभाल सकते हैं?’ आपको बता दें, इस गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन, दिव्या कुमार, सुमंतो मुखर्जी ने गाया है। वहीं, इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 11, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें