तमन्ना भाटिया का आज एक आइटम नंबर रिलीज हुआ है। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ में तमन्ना ने ‘नशा’ गाने में अपने किलर मूव्स दिखाए हैं। उनकी आज जबरदस्त तारीफ हो रही है। इस गाने में उनका हॉट अंदाज देखकर बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेसेस भी फीकी लग रही हैं। तमन्ना ने भरपूर एनर्जी के साथ परफॉर्म किया है। उनकी बोल्डनेस, डांस मूव्ज और लुक्स के सभी कायल हो गए हैं। ये पहली बार नहीं है जब तमन्ना भाटिया ने किसी बॉलीवुड फिल्म में आइटम नंबर देकर तारीफें बटोरी हों। इससे पहले भी वो 3 बार फैंस को यूं ही अपना दीवाना बनाने में कामयाब रही हैं।
ताकि ताकि
साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन तमन्ना का ‘ताकी ताकी’ सुपर हिट हो गया। साड़ी पहनकर तमन्ना ने जो हॉटनेस दिखाई थी, उस पर फैंस का खूब प्यार बरसा था। इस आइटम नंबर को यूट्यूब पर 34 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 12 साल बाद भी तमन्ना भाटिया ने वही जलवा और अदाएं दिखाई हैं जो उन्होंने ‘ताकी ताकी’ में दिखाई थीं।
पिया के बाजार में
साल 2014 में तमन्ना भाटिया की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हमशकल्स’ तो आपको याद ही होगी। इस कॉमेडी फिल्म में सब कुछ एक तरफ रख दीजिए और तमन्ना का आइटम नंबर ‘पिया के बाजार’ एक तरफ। इस गाने में तमन्ना के ठुमकों ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। उनके साथ-साथ ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु भी गाने पर डांस कर रही थीं। हालांकि, फैंस की नजरें तमन्ना भाटिया पर ही अटकी रहीं। ये एक फुल ऑन मसाला सॉन्ग था।
आज की रात
हाल ही में तमन्ना भाटिया ने श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी एक डांस नंबर किया है। फिल्म तो हिट है ही, लेकिन तमन्ना भाटिया का गाना भी कुछ कम पॉपुलर नहीं है। उनके डांस स्टेप्स इतने पॉपुलर हुए हैं कि गाने सुनते ही लोग वो स्टेप्स खुद ब खुद करने लगते हैं। ये उनका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है। इस गाने को यूट्यूब पर 85 करोड़ 66 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखा बड़ा बदलाव, हटाया ‘पटौदी’ नाम
1 गाने की कितनी फीस लेती हैं तमन्ना भाटिया?
वहीं, जब उनके एक गाने पर इतने व्यूज आ रहे हैं और पब्लिक तमन्ना भाटिया को इतना पसंद कर रही है तो वो ऐसे आइटम नंबर करने के लिए कोई छोटी-मोटी फीस तो नहीं लेती होंगी। वैसे भी तमन्ना भाटिया साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। ऐसे में वो बॉलीवुड में भी एक गाना करने की भारी फीस वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया सिर्फ 1 गाना करने के लिए 1 करोड़ की फीस ले रही हैं।