The Traitors: प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ ने सबका अटेंशन ग्रैब किया हुआ। अब सभी को इस शो के फाइनल एपिसोड का इंतजार है। आज कोई एक इस शो को जीत जाएगा। वहीं, इस शो में इतना कुछ हुआ है कि फैंस भी इससे काफी ज्यादा जुड़ गए हैं। हर एपिसोड में नए कलेश देखने को मिले हैं। इस सीजन में उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा की लड़ाई तो हाईलाइट थी ही। साथ ही रफ्तार और सूफी मोतीवाला के बीच भी जो कुछ हुआ उसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि इन दोनों का रिश्ता शो के बाद कैसा है?
सूफी और रफ्तार के बीच कैसी है इक्वेशन?
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सूफी मोतीवाला से यही सवाल भी किया गया था। इस दौरान सूफी ने बताया कि उन दोनों का इक्वेशन अच्छा है। सूफी ने कहा कि रफ्तार ने जिंदगी में इतना कुछ कर लिया है, उनके लिए ये बस एक शो था, किया हो गया। कौन सोचे इसके बारे में? सूफी मोतीवाला ने ये भी बताया है कि उनके एलिमिनेशन के बाद रफ्तार ने उन्हें फोन किया था। वो उनके साथ बहुत स्वीट थे। रफ्तार ने उन्हें कहा था, ‘सूफी मुझे तो पता ही था, तू सले कर देगी।’ इसके बाद सूफी ने कहा था कि हमने टेलीविजन क्रिएट किया है। लोगों सालों-साल रिप्ले करके देखेंगे कि ये 2 लोग पागल हो रहे थे घर में।’
शो के बाहर आने के बाद रफ्तार ने सूफी को भेजा था मैसेज
सूफी मोतीवाला ने आगे ये भी बताया है कि जब रफ्तार ने ये शो देखा तो उसके बाद उन्हें एक बहुत ही स्वीट मैसेज भेजा था। इसके बाद उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स का एक व्हाट्सएप ग्रुप है। इस ग्रुप में शो के 17 कंटेस्टेंट्स हैं। अब वो 3 कंटेस्टेंट्स कौन हैं? जो इस ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं, वो सूफी ने रिवील नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शो में भी ऐसा ही था। सूफी ने इन 3 लोगों के नाम बताने से साफ मना कर दिया। सूफी मोतीवाला का कहना है कि रफ्तार ने इसी ग्रुप में सभी लोगों के लिए मैसेज भेजा था कि ये एक बढ़िया एक्सपीरियंस था।
यह भी पढ़ें: The Traitors का सबसे शातिर कंटेस्टेंट कौन? 2 बार अपनी ही टीम से की गद्दारी
सूफी आज भी रफ्तार से लेते हैं एडवाइस
उन्होंने सभी कास्ट को थैंक्यू मैसेज भेजा था। इस मैसेज में भी रफ्तार ने सूफी को टैग करके कहा था कि तुम मेन हीरो हो। सूफी का कहना है कि इतना बड़ा आइकॉन होने के बाद रफ्तार को ये सब करने की जरूरत नहीं थी। वो शो पर भी उन्हें हुए अपूर्वा को गाइडेंस देते रहते थे। रफ्तार ने इस शो को गेम की तरह ही देखा और पर्सनली नहीं लिया। सूफी आज भी अच्छी एडवाइस के लिए रफ्तार के पास ही जाते हैं।