Radhika Apte Schooled For Drinking Alcohol: फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में अपने जीवन के एक नए चैप्टर की शुरुआत की, जब उन्होंने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ दिसंबर में अपनी पहली संतान का स्वागत किया। मां बनने के बाद राधिका ने अपनी पहली बड़े पब्लिक इवेंट में हिस्सा लिया ये था 78वां ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA), जहां वो एक ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं। इस इवेंट में उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, लेकिन उनकी एक तस्वीर को लेकर अब एक विवाद भी उठ खड़ा हुआ। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
राधिका ने जारी की तस्वीर
दरअसल राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक हाथ में शैंपेन का ग्लास और दूसरे हाथ में ब्रेस्ट पंप पकड़े हुए नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर विवाद खड़ा कर दिया है।
अभिनेत्री ने इस पोस्ट में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को संतुलित करने के बारे में बात की और अपने मैनेजर नताशा को थैक्यू कहा, जिन्होंने ब्रेस्ट पंपिंग के लिए उनके टाइम को मैनेज किया। राधिका ने लिखा कि ‘मेरे लिए बैफ्टा में शामिल होना संभव बनाना नताशा की मेहनत का ही नतीजा है। वो मेरे साथ ब्रेस्ट पंपिंग के दौरान शौचालय भी जाती थीं और सबसे जरूरी बात ये है कि वो शौचालय में मुझे शैंपेन भी लाकर देती थीं।’
राधिका की फोटो पर यूजर्स का रिएक्शन
हालांकि इस तस्वीर ने कुछ नेटिजन्स को परेशान कर दिया। कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि राधिका का ये मैसेज गलत हो सकता है, खासकर अगर वो शैंपेन के साथ दूध पंप कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘राधिका ये गलत संदेश दे रही हैं। अगर आप शराब पी रही हैं और दूध पंप कर रही हैं, तो ये बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि शराब दूध में मिल सकती है।’ दूसरे ने कहा, ‘आपको ब्रेस्टफीडिंग करते वक्त शराब नहीं पीनी चाहिए।’
फैंस ने किया राधिका का सपोर्ट
इन आलोचनाओं के बीच कुछ लोग राधिका का समर्थन भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि जब कोई महिला ब्रेस्ट पंपिंग और शैंपेन की तस्वीर साझा करती है, तो ये साहसी और हिम्मत वाला काम है। भले ही वो सेब का जूस ही पी रही हो, इसने ब्रेस्टफीडिंग के बारे में जागरूकता फैलाने का एक शानदार मौका दिया है।’
एक दूसरे यूजर ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि एक गिलास शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, बशर्ते इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाए। मेरी गाइनोलॉजिस्ट ने मुझे बताया था कि ये पूरी तरह से सुरक्षित है।’
यह भी पढ़ें: JioHotStar का बड़ा फैसला, 9 चैनल्स पर गिरी गाज, 15 मार्च तक सभी होंगे बंद