---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Raashii Khanna हुईं चोटिल, स्टंट करते हुए बिगड़ा चेहरा; हाथ भी हुए जख्मी

राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को चिंता में डाल दिया है। एक्ट्रेस के चेहरे और हाथों पर कई चोटों हैं और उनसे खून भी बह रहा है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 20, 2025 15:06
Raashii Khanna
Raashii Khanna File Photo

पॉपुलर एक्ट्रेस राशि खन्ना ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। राशि खन्ना ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी कड़ी मेहनत कर रही हैं। एक्ट्रेस को एक्शन स्टंट करते हुए काफी चोटें आई हैं और उनका चेहरा तक बिगड़ गया है।

राशि खन्ना को शूटिंग के दौरान लगीं चोटें

राशि खन्ना ने अब जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनकी नाक पर चोटें दिख रही हैं और खून भी आ रहा है। गाल और हाथों पर पर भी उनकी चोटें देखी जा सकती हैं। एक्ट्रेस के कपड़े धूल-मिट्टी से गंदे हो रखे हैं। ऐसा लग रहा है वाकई राशि खन्ना ने अपने किरदार के लिए खून पसीना एक कर दिया है। कोई भी एक्ट्रेस अपने किरदार के लिए इतना जोखिम नहीं उठाती, जितना राशि खन्ना ने उठाया है। एक्ट्रेसेस अपने चेहरे को लेकर बेहद कॉन्शियस होती हैं, वहीं राशि खन्ना अपना डेडिकेशन दिखा रही हैं।

---विज्ञापन---

एक्शन सीन करते हुए घायल हुईं राशि खन्ना

एक्ट्रेस ने अब अपना ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ रोल्स पूछते नहीं हैं। वो मांगते हैं। आपका शरीर, आपकी सांस, आपकी चोटें और जब आप तूफान बन जाते हैं, तो आप गरज से नहीं घबराते। कमिंग सून…।’ इसके अलावा राशि खन्ना ने एक और तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस इन चोटों के बावजूद मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। दर्द में भी एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है।

Raashii Khanna

Raashii Khanna

यह भी पढ़ें: Nusraat Faria Mazhar को मिली बेल, मर्डर के आरोप में गई थीं जेल

जख्मी होने के बाद भी दिखी स्माइल

अब इन चोटों को लेकर जानकारी देते हुए राशि खन्ना ने बताया कि उन्होंने अपने स्टंट खुद किए हैं। इसके बावजूद वो खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं। इसे एक्ट्रेस ने अपना कैरेक्टर डेवलपमेंट बताया है। एक्ट्रेस के इस हार्ड वर्क को देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर राशि खन्ना के इस सॉलिड और डेयरिंग अंदाज की वाहवाही हो रही है।

First published on: May 20, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें