---विज्ञापन---

Michael Jackson को सुपरस्टार बनाने वाले लीजेंड का निधन, 22 महिलाओं संग बनाए संबंध

Hollywood Sad News: माइकल जैक्सन को सुपरस्टार बनाने वाले अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन उनकी मौत हो गई जिससे हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया। जिनका निधन हुआ है उनकी बुढ़ापे में भी 22 गर्लफ्रेंड थीं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 5, 2024 09:54
Share :
Quincy Jones

Hollywood Sad News: माइकल जैक्सन (Michael Jackson) म्यूजिक इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम का आज भी सिक्का चलता है। इस स्टार को सुपरस्टार बनाने वाले दिग्गज की आज मौत हो गई है। क्विंसी जोन्स (Quincy Jones) ने 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है जिससे हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। माइकल और जोन्स की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। दरअसल लो जोन्स ही थे जिन्होंने माइकल जैक्सन का मार्गदर्शन किया। आउटलेट के अनुसार, जोन्स के करीबी अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक बयान में बताया कि जोन्स का रविवार रात कैलिफोर्निया के बेल एयर स्थित उनके घर पर निधन हो गया। इस खबर के बाद से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

परिवार वालों ने जारी किया बयान (Quincy Jones Passes Away)

क्विंसी जोन्स के निधन के बाद उनके परिवार वालों ने भी एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा- आज रात, भरे हुए लेकिन टूटे हुए दिल के साथ, हमें अपने पिता और भाई क्विंसी जोन्स के निधन की खबर साझा करनी पड़ी। हालांकि यह हमारे परिवार के लिए एक अविश्वसनीय क्षति है, हम उनके महान जीवन का जश्न मनाते हैं और जानते हैं कि उनके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं होगा।

---विज्ञापन---

 

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार की बेटी, एक्टिंग करियर रहा फ्लॉप, छोड़ी इंडस्ट्री; बनी क्रिकेटर की दुल्हन, बताएं कौन?

28 ग्रैमी अवॉर्ड विनर थे क्विंसी जोन्स

क्विंसी जोन्स को हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम जाना जाता है। उन्होंने अपने 70 साल के करियर में एक नहीं बल्कि 28 ग्रैमी अवार्ड जीते हैं। जहां एक तरफ लोगों को एक अवार्ड अपने नाम करने पर सालों लग जाते हैं वहीं जोन्स के टैलेंट का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 28 ग्रैमी अवार्ड मिले हैं।

80 की उम्र में बनाए 22 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध

क्विंसी जोन्स जितना अपने काम के लिए जाने जाते थे उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबरों में छाए रहे। द सन की रिपोर्ट्स के अनुसार, जोन्स ने 80 साल की उम्र में 22 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कहा जा रहा है कि उनकी अभी भी 22 गर्लफ्रेंड है जो उनसे उम्र में आधी या उससे भी छोटी हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: मां की मौत की खबर सुन हुई बेसुध बेटी, बड़ी बहन ने संभाला, ‘किंग खान’ की बेटी संग किया डेब्यू, पहचाना कौन?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 05, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें