Pushpa 2 Clash With Singham Again: इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पाः द रूल’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
जैसे ही फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट सामने आई तो फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए, लेकिन ‘पुष्पा 2’ की टक्कर हिंदी फिल्म से होगी और ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा गम का माहौल, अपने इस करीबी को खोकर सदमे में ये सुपरस्टार
इस फिल्म से होगी ‘पुष्पा 2’ की टक्कर
दरअसल, जैसे ही अल्लू अर्जुन फिल्म ने पोस्टर के साथ ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट अनाउंस की तो फैंस बेहद खुश हो गए। हालांकि ‘पुष्पा 2’ से अयज जेवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर होगी, इससे फैंस थोड़े हताश भी है। बता दें कि ये फिल्म ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। दोनों ही फिल्मों के एक दिन रिलीज होने पर फैंस का अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहा है।
अल्लू अर्जुन ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
‘पुष्पा 2’ के पोस्टर की बात करें तो फिल्म के पोस्टर में अल्लू अर्जुन का धुंधला चेहरा नजर आ रहा है, लेकिन उनका एक हाथ बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। एक्टर के हाथ पर खून की कुछ बूंदें नजर आ रही है और उन्होंने तीन बड़ी-बड़ी अंगूठियां पहनी है। साथ ही उनकी लास्ट वाली फिंगर का नाखून भी बढ़ा हुआ है और उस पर नेल पेंट भी लगा है।
यूजर्स ने रिलीज डेट में बदलाव करने की दी सलाह
बता दें कि दोनों ही फिल्मों के लिए फैंस में क्रेज है, ऐसे में दोनों फिल्मों का एक-साथ आना एक-दूसरे पर कितना भारी पड़ेगा ये तो वक्त ही बताएगा। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि दोनों में से कोई एक फिल्म पोस्टपोन कर दी जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होगी या फिर दोनों में सी किसी एक की रिलीज डेट में कोई बदलाव किया जाएगा।