Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का ऐसा क्रेज है कि लोग पुष्पा 2 (Pushpa 2) को देखने के लिए क्रेजी दिखाई दे रहे हैं। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीता है। अल्लू ने पुष्पा बन ऐसा फायर किया है कि थिएटर पर भौकाल ही मचा दिया। निर्देशक सुकुमार ने इस फिल्म को ऐसे बनाया है कि ऑडियंस फिल्म देखने के बाद भी उसमें से बाहर नहीं आ पा रही है। अब फिल्म का लेटेस्ट डे कलेक्शन भी आ गया है। आइए जान लेते हैं की दूसरे दिन कैसा रहा कलेक्शन…
दूसरे दिन पुष्पा 2 का नशा कुछ हुआ कम
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई देखता रह गया। ओपनिंग डे पर नोटों की बारिश हुई लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई कुछ नहीं बहुत नीचे आ गई। जी हां, पहले दिन तो फिल्म ने 164 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। लेकिन अब लेटेस्ट कलेक्शन भी आ गया है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 90.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने टोटल कलेक्शन में भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दूसरे दिन ही मूवी की कुल कमाई 265 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढें: ‘Pushpa 2’ होगी 2024 की सबसे बड़ी हिट! इन 5 कारणों ने दिया सबूत---विज्ञापन---
दूसरे दिन भी इन पांच फिल्मों को पछाड़ा
पुष्पा 2 की कमाई में बेशक कमी आई है लेकिन अभी भी पुष्पा झुका नहीं है। दूसरे दिन भी कमाई के मामले में उसने कई सारी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
एनिमल- 66.27 करोड़ रुपये
RRR- 86.7 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी- 59.3 करोड़ रुपये
जवान- 53.23 करोड़ रुपये
स्त्री 2- 30 करोड़ रुपये
पुष्पा 2 के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में तो कई सारी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल पुष्पा 2 पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है जिसने हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की वो भी ओपनिंग डे वाले दिन।
यह भी पढें: Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन? किसके बाहर जाने के चांस, क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड