---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Priyanka Chopra ने किया Urfi Javed का सपोर्ट? विवादित वीडियो पर मिला ग्लोबल आइकॉन का लाइक

Priyanka Chopra Supports Urfi Javed: उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर उनके कपड़ों के लिए जो शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, अब उस पर उन्हें प्रियंका चोपड़ा का समर्थन मिला है। प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर उर्फी का सपोर्ट किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 20, 2025 12:56
Priyanka Chopra Urfi Javed
उर्फी की वीडियो पर मिला प्रियंका चोपड़ा का लाइक। (Photo Credit- Instagram)

Priyanka Chopra Supports Urfi Javed: उर्फी जावेद शुरू से ही काफी कंट्रोवर्शयल रही हैं। उनकी जर्नी बाकी सेलेब्स से काफी अलग है। उन्हें पहचान अपनी एक्टिंग से नहीं, बल्कि कपड़ों से मिली है। उर्फी जावेद आज भले ही पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं और अब वो बड़े-बड़े शोज में नजर आ रही हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था, जब लोग उर्फी जावेद को भर-भरकर गालियां देते थे और उन्हें लेकर भद्दी टिप्पणियां करते थे। अब उर्फी का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्फी को सबके सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। इस वीडियो पर अब उर्फी को ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट मिला है।

उर्फी का एयरपोर्ट पर लड़ाई करते हुए पुराना वीडियो वायरल

दरअसल, जब उर्फी अपने कपड़ों के साथ कुछ ज्यादा ही एक्सपेरिमेंट्स कर रही थीं, तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते थे। उनकी बोल्डनेस पर ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि राह चलते लोगों ने भी सवाल उठाए थे। ऐसा ही एक वीडियो अब दोबारा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद एक ग्रीन फ्लोरल बैकलेस ड्रेस में एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। तभी एक आदमी उन्हें देखकर कमेंट करता है कि ऐसे कपड़े इंडिया में अलाउड नहीं हैं। साथ ही उसने उर्फी पर इंडिया का नाम खराब करने का भी आरोप लगाया। ये सुनकर पहले तो उर्फी जावेद हैरान हुईं और बाद में उन्होंने पलटवार कर दिया।

---विज्ञापन---

अंकल ने उर्फी को सबके सामने किया शर्मिंदा

उर्फी जावेद ने उस आदमी से पूछा कि उनके बाप का कुछ जा रहा है? इसके बाद भड़कते हुए उर्फी ने उस आदमी को जाकर अपना काम करने की सलाह दे डाली। वो आदमी रुका ही नहीं और वो जबरदस्ती उर्फी को ताने मारने लगा और उर्फी की बहस हो गई। आपको बता दें, ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन ये अब इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि इस वीडियो पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का लाइक देखने को मिला है। प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को लाइक करके उर्फी जावेद को सपोर्ट किया है।

Priyanka Chopra

यह भी पढ़ें: Urfi Javed की कैसी हो गई हालत? पहचानना मुश्किल; हाल में ही बनीं The Traitor की विनर

प्रियंका चोपड़ा ने लाइक किया उर्फी का वीडियो

उर्फी जिस तरह से अपने लिए लड़ रही हैं, शायद देसी गर्ल को वो पसंद आया होगा और इसलिए उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। आपको बता दें, उर्फी जावेद को प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट मिलना कोई छोटी बात नहीं है। हालांकि, अब उर्फी के फैशन सेंस पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स का अप्रूवल आ चुका है। पहले लोग उर्फी को कपड़ों के लिए जितना जलील करते थे, अब उन्हें उतना ही प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।

First published on: Jul 20, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें