Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में पीसी का दीवाली पार्टी लुक सामने आया. विदेश में भी देसी गर्ल के देसी ठाठ कम नहीं हुए और उन्होंने अपने लुक से विदेशी पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ नेशनल जीजू निक जोनस भी नजर आए, जो अपने शेरवानी में बेहद हैंडसम हंक लग रहे थे.
विदेशी जमीं पर हुई दीवाली पार्टी में प्रियंका के लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. हाल ही में न्यू यॉर्क में भी दीवाली पार्टी होस्ट की गई, जिसमें पीसी अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं. बॉलीवुड से मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के फोटोज वीडियो सामने आए, तो विदेश में प्रियंका चोपड़ा का लुक छा गया. अपने लुक से एक्ट्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो किसी ने कम नहीं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.