Priya Marathe Networth: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। प्रिया मराठे के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। प्रिया मराठे के निधन के बाद उनकी पीछे उनका परिवार रह गया है। साथ ही वो अपनी सारी संपत्ति छोड़ गई हैं। प्रिया मराठे ने अपनी मेहनत के दम पर खूब पैसा कमाया था। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस की नेटवर्थ क्या है और आखिरी बार वो अपने पति संग कहां नजर आई थी?
प्रिया मराठे की नेटवर्थ क्या है?
प्रिया मराठे की नेटवर्थ की बात करें तो प्रिया ने एक्टिंग, मॉडलिंग से खूब पैसा कमाया है। प्रिया की अनुमानित नेटवर्थ 1-2 करोड़ रुपये (2025 तक) है। उनका मासिक आय की बात करें तो वो लगभग 1-2 लाख रुपये प्रति प्रोजेक्ट बताई जा रही है। कार कलेक्शन की बात करें तो प्रिया के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार थी, जो उनकी फेवरेट थी।
पति के संग कहां गई थी प्रिया?
प्रिया मराठे के इंस्टाग्राम पर अगर गौर करें, तो देखा जा सकता है कि प्रिया ने अपने पति के संग आखिरी पोस्ट 11 अगस्त 2024 को शेयर किया है। इस पोस्ट में प्रिया और उनके पति स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रिया ने पोस्ट में आमेर फोर्ट, जयपुर लोकेशन बताई है। प्रिया ने कैप्शन में लिखा है कि आमेर फोर्ट, जयपुर, थ्रोबैक, ट्रैवल पार्टनर।
प्रिया के ट्रैवल पार्टनर थे पति
प्रिया अपने पति को ट्रैवल पार्टनर बताया करती थी। साथ ही वो अपने हसबैंड शांतनु संग खूब फोटोज भी शेयर करती थी। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती थी, लेकिन अब प्रिया के जाने के बाद शांतनु अकेले रह गए हैं और प्रिया अपने पीछे ना सिर्फ अपने पति बल्कि परिवार को भी छोड़ गई है। प्रिया एक बेहद अच्छी इंसान थी, जिन्हें पूरी इंडस्ट्री हमेशा मिस करेगी और याद रखेगी।
यह भी पढ़ें- Priya Marathe के पति कौन हैं, कैसे शुरू हुई थी एक्ट्रेस और Shantanu S. Moghe की लव स्टोरी?