IMDb High Rating Movie: अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सी मूवी देखें तो फिक्र नोट। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि’ को पछाड़ते हुए IMDb पर बढ़त हासिल कर ली है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसे आप वीकेंड पर देख सकते हैं। अब ये भी जान लेते हैं कि उस फिल्म का नाम किया है और कहानी जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
उलझा देगी फिल्म
2 घंटे 18 मिनट की यह तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी इतनी शानदार है की आप सोफे से उठ ही नहीं पाएंगे। इसके अलावा इसकी कहानी आपको ऐसा उलझाएगी की आप पूरी फिल्म देखे बिना सोफे से तो उठ ही नहीं सकेंगे। पूरी कहानी एक हत्या और दो संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूमती है। असली अपराधी कौन है, ये अंत में ही रिवील होता है। इस फिल्म के नाम को लेकर अब कुछ ज्यादा ही सस्पेंस हो गया है। दरअसल मूवी का नाम थाडम है जिसने सिनेमाघरों में भी गर्दा उड़ाया था और अब बारी है ओटीटी की।
यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan की पोस्ट से फैंस चिंतित, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगी’
एंडिंग देखे उड़ जाएंगे होश
असली कातिल को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी फिल्म में मेहनत करती है। ऐसा नहीं है कि उनकी मेहनत बेकार जाती है, लेकिन जो हत्यारे के रूप में सामने आता है उसे देख ऑडियंस के होश उड़ जाते हैं। जी हां, चौंकाने वाला मोड़ आपके पैरों तले जमीन खिसका देगा। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है थंडम जो साउथ की सुपरहिट मूवी है। इस मूवी ने थिएटर पर भी धमाल मचाया था और अब बारी है ओटीटी प्लेटफॉर्म की।
कैसी है फिल्म की कहानी
चलिए फिल्म को देखने से पहले एक भूमिका बांधते हैं, और जानते हैं कि कहानी है कैसी? दरअसल फिल्म दो लोगों, कैविन और एजिल, के आसपास ही घूमती रहती है जो जुड़वा हैं। जहां एक भाई सरल स्वभाव का होता है तो वहीं दूसरा बहुत चालाक। हालांकि कैविन एंजिल से कम पढ़ा-लिखा होने के बाद भी ज्यादा नॉलेज रखता है और उसे कानून का भी अच्छा ज्ञान होता है।
‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि’ को पछाड़ा
फिल्म ने तो IMDb रेटिंग के मामले में ‘पुष्पा 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘कल्कि’ को भी पछाड़ दिया है। मगिज थिरूमेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अरुण विजय मुख्य भूमिका में हैं। मूवी को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है। जबकि ‘पुष्पा 2’ को IMDb पर 5 की रेटिंग मिली है। ‘कल्कि’ को IMDb पर 7 की रेटिंग मिली है और ‘स्त्री 2’ को 7.5 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप YouTube पर फ्री में और OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:MX Player पर भारत में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में, देखना तो बनता है वो भी फ्री-फ्री-फ्री