Prem Chopra Discharged From Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. प्रेम चोपड़ा मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट थे. 15 नवंबर को एक्टर को छुट्टी मिल गई है. फैंस प्रेम के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. प्रेम की उम्र 90 साल है, ऐसे में उन्हें सांस लेने में परेशानी की वजह से 8 नवंबर को एडमिट कराया गया था.
अस्पताल से मिली छुट्टी
प्रेम चोपड़ा को ना सिर्फ सांस लेने में परेशानी बल्कि सीने में जकड़न की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि चोपड़ा को पहले से ही दिल संबंधी समस्या थी और उनके फेफड़ों में वायरल संक्रमण भी हो गया था.
अब कैसी है तबीयत?
साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी हालत कभी गंभीर नहीं थी और वो ठीक हैं. इसके अलावा अभिनेता की उम्र ज्यादा है और कथित तौर पर इसलिए उन्हें कई दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. एक्टर के परिवार ने बताया कि उन पर इलाज का बेहतर असर हुआ है और उनकी हालत स्थिर हो गई है, जिसके बाद उन्हें छुट्टी देकर घर वापस भेज दिया गया है.
380 से ज्यादा फिल्मों में काम
इसके अलावा अगर एक्टर के करियर की बात करें तो प्रेम चोपड़ा ने अपने शानदार करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. प्रेम चोपड़ा ने 380 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्में हमेशा ही लोगों को खूब पसंद आई है. इतना ही नहीं बल्कि प्रेम बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन में से भी एक हैं.
धर्मेंद्र भी थे एडमिट
गौरतलब है कि धर्मेंद्र के अस्पताल में एडमिट होने के बाद ही खबर आई थी कि प्रेम चोपड़ा को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस वक्त उनके परिवार ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया था, जिसके बाद फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली थी. अब दोनों ही स्टार्स घर आ चुके हैं और पहले से बेहतर है. बता दें कि धर्मेंद्र का उनके घर पर ही इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- SS Rajamouli क्यों हो रहे ट्रोल? फिल्म ‘वाराणसी’ के इवेंट के बाद भड़के यूजर्स










