---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Prateik Babbar ने गर्लफ्रेंड संग शादी में परिवार को क्यों नहीं बुलाया, सौतेली बहन ने अब किया रिएक्ट

Prateik Babbar Sister Reacting on Marriage: हाल ही में प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया संग शादी की है जिसमें उनके परिवार को न्योता नहीं भेजा गया था। अब बहन ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 16, 2025 12:45
Prateik Babbar Sister Reacting on Wedding
Prateik Babbar Sister Reacting on Wedding

Prateik Babbar Sister Reacting on Wedding: 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइन डे वाले दिन बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने प्रियंका बनर्जी से शादी कर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया। करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनो ने शादी कर ली। हालांकि इस खास मौके पर प्रतीक का परिवार कहीं पर भी नजर नहीं आया और ये सवाल उठने लगा कि क्यों प्रतीक ने परिवार को शादी में नहीं बुलाया गया। प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने पहले ही इस मुद्दे पर अपनी निराशा जाहिर की थी। अब प्रतीक की सोतेली बहन जुही बब्बर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जुही ने बताई परिवार की निराशा

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक हालिया इंटरव्यू में जुही बब्बर सोनी ने स्वीकार किया कि उनके भाई आर्य बब्बर को बेहद दुख हुआ था, जैसे कि बाकी परिवार को भी। जुही ने कहा कि ‘आर्य बिल्कुल उसी तरह आहत थे जैसे हम सब थे। हालांकि ये सच है कि हम एक परिवार के रूप में एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं और हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे।

---विज्ञापन---

कुछ भी हमें ये नहीं बदल सकता कि प्रतीक मेरा भाई है और हम राज बाब्बर के बच्चे हैं।’  जुही ने ये साफ किया कि उनकी और उनके परिवार की उम्मीदें अब भी प्रतीक के लिए बहुत अहम हैं और परिवार का रिश्ता अब भी पहले जैसा ही मजबूत है।

---विज्ञापन---

‘प्रतीक के फैसले उसके खुद के नहीं’

जुही ने इस बारे में भी टिप्पणी की कि प्रतीक के निर्णयों पर कुछ बाहरी व्यक्तियों का प्रभाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि ‘अभी प्रतीक कुछ लोगों के साथ हैं, जिनका प्रभाव उसे अपने फैसलों में दिख रहा है। हम ये नहीं चाहते कि वो किसी मुश्किल स्थिति में फंसे, क्योंकि ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा।’ हालांकि जुही ने ये साफ किया कि उनका इशारा प्रतीक की नई पत्नी प्रियंका बनर्जी की तरफ नहीं है, जिनके बारे में जुही ने उन्हें ‘वंडरफुल’ बताते हुए कहा कि प्रतीक काफी खुशकिस्मत हैं कि उनके जीवन में प्रियंका जैसी महिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

शादी में विवाद का कारण कोई और था!

इसके अलावाजुही ने ये भी कहा कि शादी में असली विवाद किसी और के कारण था। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग जो सार्वजनिकता और महत्व की भूख रखते हैं, उन्होंने ही परेशानी खड़ी की। जुही का कहना था, ‘असल मुद्दा किसी और से है, जो केवल ध्यान आकर्षित करना चाहता है। ये लोग डरते थे कि बब्बर परिवार शादी में ध्यान खींच लेगा।’ हालांकि जुही ने इस विवाद के बावजूद ये साफ किया कि बब्बर परिवार का सिर्फ उद्देश्य प्रतीक की खुशी है और वो चाहते हैं कि वो खुश रहे।

यह भी पढ़ें: वही लुक, वही आवाज…Roadies में हुई Virat Kohli के हमशक्ल की एंट्री? फैंस के आए मजेदार कमेंट्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 16, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें