Bhojpuri Actress: हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा की एक्ट्रेसेस की खूब चर्चा होती है. बॉलीवुड और साउथ की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हिंदी और साउथ दोनों में ही कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने एक समय पर इंडस्ट्री पर राज किया, लेकिन बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इस बीच आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो एक समय पर भोजपुरी सिनेमा पर राज किया करती थी, लेकिन अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं.
पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस
दरअसल, यहां हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े हैं. जी हां, वही पाखी हेगड़े जिन्होंने बैक-टू-बैट कई हिट फिल्में दी हैं. पाखी हेगड़े ने सबसे ज्यादा फिल्में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ की है. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर बेहद प्यार मिला है और लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया है.
12 फिल्मों में आईं नजर
पाखी हेगड़े की बात करें तो उन्होंने पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला (2007) में थी. इस फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद पाखी को ‘खिलाड़ी नंबर 1’, ‘निरहुआ नंबर 1’, ‘7 सहेलियां’, ‘आज के करण अर्जुन’, ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ मेल’ समेत लगभग 12 फिल्मों में देखा गया. उनकी सभी फिल्में हिट रही और लोगों को पसंद आई.
2014 में की थी शादी
पाखी हेगड़े ने अपने करियर में बेहद शानदार काम किया है. हालांकि, साल 2014 में उन्होंने उमेश हेगड़े के साथ शादी कर ली थी. इस शादी से पाखी को दो बेटियां आशना और खुशी हैं, लेकिन अब पाखी का तलाक हो चुका है. अभिनेत्री अकेले की अपनी बेटियों को पाल रही हैं. कुछ साल पहले पाखी को फिल्म के आइटम नंबर में देखा गया था, लेकिन वो फिल्मों से दूर हैं.
इंडस्ट्री से दूर हैं पाखी
सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बीते कुछ सालों से पाखी ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है और वो अपने बिजनेस पर फोकस करती हैं. शादी के बाद से एक्ट्रेस को ज्यादा इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं देखा गया.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के पैर छूने पर Diljit Dosanjh को मिली धमकी, सिंगर ने अब दिया दो टूक जवाब










