---विज्ञापन---

बाय पापा! आखिरी शब्द बोलकर दुनिया से चली गई बेटी, जवान मौत से टूट गया टीवी का ये एक्टर

Actor Shares Emotional post on Friends Daughter Demise: 5 अगस्त को प्रसिद्ध अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह की जवान बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है। मिहिका ने मात्र 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब टीवी के मशहूर अभिनेता ने मिहिका की एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।

Edited By : Himanshu Soni | Aug 9, 2024 06:00
Share :
Actor Shares Emotional post on Friends Daughter Demise
Actor Shares Emotional post on Friends Daughter Demise

Actor Shares Emotional post on Friends Daughter Demise: हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से काफी शॉकिंग खबर सामने आई। मशहूर एक्ट्रेस की जवान बेटी का निधन हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah) की बेटी मिहिका शाह की जिन्होंने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अचानक जवान बेटी की मौत से पूरा परिवार और रिश्तेदार हिल गए। किसी ने भी नहीं सोचा था कि अचानक ऐसा कुछ भी होगा। आपको बता दें मिहिका का निधन 5 अगस्त को हुआ है। अब टीवी के फेमस एक्टर ने मिहिका की तस्वीर शेयर करते हुए उनके लिए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आखिर कौन हैं ये अभिनेता चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।

रोहित बोस रॉय ने मिहिका को किया याद

मिहिका शाह के निधन के 3 दिन बाद टेलीविजन के प्रसिद्ध अभिनेता रोहित बोस रॉय ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। मिहिका की अचानक मौत के बाद रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने गहरे दुख और संवेदनाओं को व्यक्त किया। पोस्ट में रोहित ने मिहिका की बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है। इसके साथ ही, एक ग्रुपफी भी शेयर की गई है जिसमें रोहित, उनकी पत्नी मानसी जोशी रॉय, दिव्या सेठ और मिहिका एक साथ नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitboseroy)

भावुक कर देगा रोहित रॉय का पोस्ट

रोहित का ये पोस्ट काफी इमोशनल है, उन्होंने पोस्ट में लिखा-  “तुम्हारा जन्म भले ही अलग माता-पिता के घर हुआ हो, लेकिन हमेशा तुम्हारी जगह मेरे दिल में बनी रहेगी। तुम सबसे प्यारी और संवेदनशील लड़की हो, जिससे मैं इस दुनिया में मिला। मुझे याद है, तुम अपनी मम्मा के जन्मदिन के लिए कितनी उत्सुक थी। जब तुमने ‘बाय रोहित पापा’ कहा, तो मुझे ये कभी नहीं लगा कि ये तुम्हारे मुझे आखिरी शब्द होंगे।”

रोहित के पोस्ट पर आए रिएक्शन्स

रोहित ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं प्रार्थना करता हूँ कि तुम हमेशा खुश रहो। मैं ये भी प्रार्थना करता हूं कि तुम किसी न किसी रूप में अपने माता-पिता के पास वापस आ सको। जल्दी मिलते हैं मिहिका, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।” इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री से रोहित के दोस्त अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने रोहित के पोस्ट पर संवेदना व्यक्त की है। अभिनेता बोमन ईरानी ने लिखा, “ऐसे समय में शब्दों की कमी महसूस होती है। दिल को चीर देने वाला दुख है।” अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “आप और आपके परिवार के नुकसान के लिए काफी दुख है।” करण मेहरा ने लिखा, “ये सच में दिल तोड़ने वाला है… शांति।”

मिहिका की जान कैसे गई?

मिहिका शाह, जो अपने 20s में थीं, उन्हें एक बुखार के बाद अचानक दौरा पड़ा। मिहिका दिव्या सेठ की बेटी और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुषमा सेठ की पोती थीं। हालांकि दिव्या सेठ ने अब तक मिहिका की मौत का कारण या उनकी उम्र का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Gyaarah Gyaarah Review: थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मेल है ‘ग्यारह ग्यारह’, जानिए कैसी है वेब सीरीज की कहानी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Aug 09, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें