Poonam Pandey: मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चाओं में बनी हुई हैं. दिल्ली में हर साल होने वाली लव-कुश रामलीला में एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर विवाद गहराया हुआ है. खबरें हैं कि पूनम पांडे लव-कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं. फिर क्या था पूनम पांडे की इस खबर ने सोशल मीडिया पर घमासान मचा दिया. साधु-संत से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडे के इस फैसले पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
पूनम पांडे ने क्या कहा?
पूनम से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि रामलीला से जुड़कर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे कहा था कि रामलीला हमारी परंपरा और संस्कृति का उत्सव है और इससे जुड़कर मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं. इसके साथ ही पूनम पांडे ने रामलीला कमेटी को धन्यवाद भी किया और कहा कि उन्होंने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. पूनम पांडे जहां रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं वहीं उनके साथ रावण का किरदार राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: Poonam Pandey ने लगाई डुबकी तो लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
संतों ने जताई नाराजगी
अब जहां रामलीला कमेटी ने पूनम को रामलीला से जोड़ने का फैसला लिया तो वहीं इस पर सांधु-संत भड़क गए. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि रामलीला कमेटी को ध्यान देना चाहिए कि लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे. वहीं कंप्यूटर बाबा ने भी एक्ट्रेस की एंट्री पर विरोध जताते हुए कहा कि रामलीला भगवान राम की लीलाओं पर आधारित है तो इसकी मर्यादा रखना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूनम को मंदोदरी नहीं बल्कि शूर्पणखा का किरदार देना चाहिए. इसके साथ ही पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु बालक देवाचार्य ने भी रामलीला कमेटी के फैसले पर ऐतराज जताया है.
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey की कैमरे के सामने उड़ीं ‘इज्जत की धज्जियां’, Divya Agarwal ने कर दी गंदी हरकत
रामलीला कमेटी का बयान
वहीं दूसरी ओर रामलीला कमेटी के चेयरमैन अर्जुन कुमार ने इस विवाद के बीच कहा है कि अगर पूनम पांडे रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी तो उनके जीवन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. आध्यात्मिक बदलाव के चलते उन्होंने जो अपने पास्ट में काम किए हैं उनको सुधारने का भी एक मौका मिल जाएगा. कलाकारों को कलाकार के रूप में ही देखना चाहिए. वहीं चेयरमैन ने कहा कि रामलीला में एक ही टेक होता है और पूनम भी इस रोल को निभाने के लिए तैयार हैं और वो भी खुद में बदलाव करना चाहती हैं.