Poonam Pandey Death: बीती सुबह यानी 2 फरवरी 2024 को खबर आई कि मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई तो सभी हैरान रह गए। हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि सर्वाइकल कैंसर पूनम की मौत की असली वजह नहीं है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर नहीं बल्कि ड्रग्स की ओवरडोज है, लेकिन यूजर्स अब इसे भी सच मानने को तैयार नहीं है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पहले कैंसर और अब ड्रग्स, झूठी मौत के लिए कितनी वजह?
यह भी पढ़ें- Poonam Pandey: 3 साल तक रहीं लिव-इन में, शादी के 10 दिन बाद पति पर की FIR, पहुंचाया जेल
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/?utm_source=ig_embed&ig_rid=afd370cc-0b1a-4a45-b5d0-91820369dfac
क्या ड्रग्स की ओवरडोज से गई पूनम पांडे की जान?
हाल ही में Zoom की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूनम पांडे की मौत की वजह ड्रग्स की ओवरडोज है। एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने Zoom से बातचीत में कई खुलासे किए हैं। सूत्र का कहना है कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है बल्कि ड्रग्स की ओवरडोज से हुई है। बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पूनम किस तरह का नशा करती थी।
हालांकि अब यूजर्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कैंसर के बाद अब ड्रग्स, झूठी मौत के लिए कितनी वजह? दूसरे यूजर ने लिखा कि सबको पता है कि एक रात में कैंसर से कोई नहीं मरता। तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे पता है कि ये किसी बीमारी से नहीं बल्कि SSR की तरह मौत हुई है।
क्या है पूनम की मौत की असली वजह?
इतना ही नहीं बल्कि जब से पूनम की मौत की खबर सामने आई है, तो तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई, तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका निधन हो गया। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि ये महज अफवाह है।
फैमिली ने अभी तक नहीं किया कोई रिएक्ट
बता दें कि पूनम की मौत की खबर पर हर कोई हैरान है और अभी तक इस पर उनकी फैमिली की तरफ से भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। साथ ही एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने भी इस पर बात करने से मना किया है। अमीन खान का कहना है कि अभी वो खुद सदमे में हैं। बताते चलें कि पूनम के निधन की खबर उनके इंस्टाग्राम पर टीम की तरफ से एक पोस्ट के जरिए दी गई है।