---विज्ञापन---

Pooja Bedi Struggle: तलाक के बाद पूजा बेदी ने पति से नहीं ली फूटी कौड़ी, जानें एक्ट्रेस ने कैसे की बच्चों की परवरिश?

Pooja Bedi Struggle: साल 1994 में शादी के बाद पूजा बेदी ने अपने पति फरहान फर्नीचरवाला से साल 2003 में अलग होने का कठिन फैसला किया था। हालांकि उनके पति उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे, लेकिन पूजा ने अलग होने का फैसला किया था। अलगाव के बाद जीवन बेहद कठिन था लेकिन पूजा ने […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 20, 2023 13:25
Share :
Pooja Bedi Struggle
Pooja Bedi Struggle

Pooja Bedi Struggle: साल 1994 में शादी के बाद पूजा बेदी ने अपने पति फरहान फर्नीचरवाला से साल 2003 में अलग होने का कठिन फैसला किया था।

हालांकि उनके पति उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे, लेकिन पूजा ने अलग होने का फैसला किया था। अलगाव के बाद जीवन बेहद कठिन था लेकिन पूजा ने कड़ी मेहनत से फिर से जिंदगी की शुरुआत की। एक इंटरव्यू में इसी को लेकर बात करते हुए पूजा ने हर पहलू का खुलकर जिक्र किया।

---विज्ञापन---

Pooja Bedi ने पति से एलिमनी लेने से कर दिया था इनकार

दो बच्चों की मां पूजा ने जब तलाक लेने की बात तय की तो उन्होंने इसके साथ ही पति से कोई एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था। साथ ही उन्होंने कोर्ट का रुख भी नहीं किया और बच्चों की परवरिश करने का भी फैसला किया। पूजा बेदी इसे लेकर कहती हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी होती है। मैं जानती थी कि मुझे अब इस शादी में नहीं रहना है।

मैं उस वक्त मुश्किल में थी- पूजा

पूजा ने बताया कि मेरे पति को लगता था कि मैं बहुत अच्छी पत्नी हूं लेकिन मैंने उनसे कहा कि शायद आप अच्छे पति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर तुमको पैसा दूंगा तो तुम चली जाओगी जो कि मैं नहीं चाहता। मैं उस वक्त मुश्किल में थी क्योंकि मैं उस रिश्ते में और नहीं रहना चाहती थी। पूजा बेदी ने अपने संघर्ष को लेकर बताया कि उस वक्त कानून भी अलग थे। उस वक्त लोग इतने एक्टिव नहीं थे जितने आज हैं। मैंने अपने आप से ही सवाल किया कि क्या मैं ये लड़ाई कोर्ट में लड़ना चाहती हूं।

---विज्ञापन---

ये बात कोर्ट जाएगी तो कड़वाहट आएगी- पूजा 

मैंने फरहान के साथ बिजनेस शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाया था और अब इस मोड़ पर भी खड़ी थी। मैं उस कंपनी का हिस्सा थी लेकिन कानूनी तौर पर नहीं। मैंने आखिर में सोचा की ये बात कोर्ट जाएगी तो कड़वाहट आएगी और मेरे बच्चों पर भी बुरा असर होगा। इसके बाद पूजा बेदी ने वीकली कॉलम लिखना शुरू किया।

हर हफ्ते कॉलम लिखती थी- पूजा

इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं हर हफ्ते कॉलम लिखती थी जिसके लिए मुझे 16000 रूपये मिलते थे। फिर वहां से मुझे एक शो हॉस्ट करने का मौका मिला और रास्ते खुलते चले गए। फिर वहां से मॉडलिंग और एक्टिंग। इसके बाद राह आसान हुई और डेढ़ साल के अंदर मैं एक मर्सिडीज कार चला रही थी।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Jul 20, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें