---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कई सालों तक आप भारत का नेतृत्व करते रहें..’, Anupam Kher ने ऐसे दी PM Modi को जन्मदिन की बधाई, जानें किस सितारे ने क्या कहा?

PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीति से जुड़े रानेताओं के साथ बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता भी पीएम मोदी (PM Modi 73th Birthday) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई संदेशों […]

Author Edited By : Vandana Saini Updated: Sep 17, 2023 11:58
PM Modi Birthday
PM Modi Birthday

PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीति से जुड़े रानेताओं के साथ बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता भी पीएम मोदी (PM Modi 73th Birthday) को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई संदेशों की कतार लग गई है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। उन्हीं में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) भी हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर जन्मदिन की बधाई दी।

एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें’।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में इन 5 कलाकारों ने डाली ऐसी जान, आज भी होती है चर्चा; देखें List

Anupam Kher ने ऐसे दी PM Modi को जन्मदिन की बधाई

एक्टर ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि ‘पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय दुनिया के हर कोने में गार्वित महसूस करते है। आपके जीवन जीने की शैली अत्यंत प्रेरणात्मक है। मेरी मां जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है।जय हो! #HappyBirthdayModiJi’।

Kangana Ranaut ने भी PM Modi के लिए लिखी ये बात 

अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा जल्द ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी बड़े खास अंदजा में पीएम मोदी को जन्मदिनकी बधाई दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दुनिया के सबसे चहेते नेता, एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत के निर्माता बने’।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधान मंत्री नहीं हैं। भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं सर @narendramodi #HappyBirthdayModiJi #NarendraModi #narendramodibirthday’।

Paresh Rawal ने भी दी PM Modi को बधाई 

एक बार फिर ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के साथ नजर आने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ‘श्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @narendramodi जी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें’।

Vivek Agnihotri ने ऐसे दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी पीएम मोदी को कुछ इस अंदाज में बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘परिणामोन्मुखी नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं @narendramodi जिन्होंने भारत के आत्मविश्वास को ‘भारत यह नहीं कर सकता’ संस्कृति से ‘भारत ये कर सकता है’ संस्कृति में बदल दिया। जिन्होंने किसी अन्य वैश्विक नेता की तरह कोविड संकट का प्रबंधन किया। भारत की छवि सपेरों से लेकर महान उपलब्धि हासिल करने वालों तक की खराब हो गई। शानदार’।

First published on: Sep 17, 2023 11:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.