---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘एके-47 की गोलियों से भून देंगे…’, Pawan Singh को मिली धमकी पर बिश्नोई गैंग का बयान, ऑडियो वायरल

Pawan Singh News: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को लेकर बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी दी गई है. ऐसे में अब इस गैंग की ओर से इस मामले पर सफाई दी है. गैंग की ओर से आरोपों को गलत ठहराया गया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 13, 2025 17:59
Pawan Singh, Pawan Singh threat case, lawrence bishnoi
Pawan Singh (File photo)

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. वह कभी शो को लेकर तो कभी किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों ही 7 दिसंबर को सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें एक्टर ने शिरकत की थी. लेकिन, इसके पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें धमकियां दी जा रही है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया जा रहा था. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर गैंग की ओर से सफाई दी गई है. गैंग से जुड़े हरि बॉक्सर की ओर से एक ऑडियो जारी किया गया है, जिसमें गैंग पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है.

सोशल मीडिया पर जारी किए गए ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने कहा कि पवन सिंह को गैंग की ओर से किसी भी तरह की कोई कॉल और धमकी नहीं दी गई है. हरि की ओर से अंदेशा जताया गया कि पवन सिंह ऐसा इसलिए कर रहे होंगे शायद उनका सुरक्षा लेने का उद्देश्य होगा. गैंगस्टर की मानें तो इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम बेवजह ही घसीटा जा रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कमरिया के पीर’ से ‘घघरी’ तक, 2025 में यूट्यूब पर रहा 8 भोजपुरी सॉन्ग्स का ट्रेंड, पवन सिंह या खेसारी, किसका दबदबा?

पवन सिंह के बयान को ठहराया गलत

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने भोजपुरी स्टार पर यह भी आरोप लगाया कि पवन उनकी गैंग के खिलाफ बयान दे रहे हैं और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. हरि की ओर से ये भी साफ किया गया कि फिर भी गैंग की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है. उसने फिर से दोहराया कि इस मामले में गैंग का कोई लेना-देना नहीं है. हरि बॉक्सर ने अंत में ये संदेश भी दिया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है वो खुलेआम करता है. ऑडियो में ये भी कहा गया कि सलमान खान के साथ जो काम करेगा उसे धमकी नहीं बल्कि एके-47 की गोलियों से भून दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पवन सिंह या खेसारी लाल, किसकी ‘रंगबाजी’ में है दम? सेम टाइटल से वायरल हुआ दोनों स्टार्स का भोजपुरी सॉन्ग

पवन सिंह को मिली थी धमकी

गौरतलब है कि पवन सिंह को लेकर 6 दिसंबर को खबर सामने आई थी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भरे मैसेज मिले थे. इसमें सीधे कहा गया था कि जो काम वो कर रहे हैं उसे बंद कर दें. इसके साथ ही कहा ये भी कहा गया था कि वो सलमान खान के साथ काम ना करें. इस धमकी के दौरान पवन सिंह मुंबई में ही थे. इसके बाद अगले दिन वह ‘बिग बॉस 19’ के फाइनल में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे.

First published on: Dec 13, 2025 05:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.