---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pati Patni Aur Panga के विनर बने रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला, 6 जोड़ियों को हराकर जीती ट्रॉफी

Pati Patni Aur Panga Winner: 'पति पत्नी और पंगा' को विनर जोड़ी मिल गई है. इस शो में रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने इस ट्रॉफी को जीतकर अपनी जीत दर्ज कराई. चलिए आपको भी बताते हैं शो में और कौन-कौनसी जोड़ियां थीं?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 07:51
Pati Patni Aur Panga Winner
अभिनव-रुबिना बने विनर

Pati Patni Aur Panga Winner: टीवी के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को विनर मिल गया है. रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने ‘पति पत्नी और पंगा’ की ट्रॉफी जीत ली है. 6 जोड़ियों को हराकर रुबिना और अभिनव ने इस ट्रॉफी को जीता. रुबिना और अभिनव ने ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ बनकर टॉप 2 में पहुंचे देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को हरा दिया. हालांकि फिनाले में शो की सातों जोड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया. अब ट्रॉफी जीतकर रुबिना और अभिनव सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

2 कपल के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

‘पति पत्नी और पंगा’ के फिनाले में रुबिना-अभिनव और देबिना-गुरमीत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. फिनाले टास्क को दोनों ही कपल ने काफी अच्छे से किया, लेकिन ट्रॉफी तो सिर्फ एक ही कपल को मिलनी थी तो रुबिना और अभिनव ने गुरमीत-देबिना से थोड़ा अच्छा टास्क करके शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. बिग बॉस के बाद रुबिना और अभिनव को ‘पति पत्नी और पंगा’ में साथ देखा गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 ने वीकेंड पर धनाधन छापे नोट, 50 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन

7 सेलिब्रिटी कपल्स में कौन-कौन?

कलर्स के इस शो में 7 सेलिब्रिटी कपल्स से पार्टिसिपेट किया था. इनमें रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला और देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी के साथ-साथ अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गीता फोगाट-पवन सिंह और स्वरा भास्कर-फहाद खान भी शामिल थे. इन सातों जोड़ियों ने हर हफ्ते मस्ती भरे टास्क करके ऑडियंस का दिल जीता.

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने वाली हैं ये 5 फिल्में, फटाफट देख लें, कहीं बाद में ना हो पछतावा!

हर हफ्ते होता था टास्क

बता दें शो में हर हफ्ते इन सातों जोड़ियों के बीच लड्डू जीतने का मौका दिया जाता था. इस दौरान कपल्स के बीच मस्तीभरे टास्क होते थे. जो भी जोड़ी इन टास्क को जीतती थी उसे पॉइंट के रूप में लड्डू मिलते थे. वहीं शुरुआती दिनों में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी के पास सबसे ज्यादा लड्डू थे, हालांकि फिनाले में अलग ही रिजल्ट देखने को मिला. ऑडियंस ने इन जोड़ियों को पहली बार साथ में गेम खेलते देखा.

First published on: Nov 17, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.