Pati Patni Aur Panga: कलर्स का नया नवेला रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ सुर्खियों में बना रहा है। इस शो में टीवी से लेकर फिल्म जगत से जुड़े सितारे अपने रियल लाइफ पार्टनर के साथ नजर आ रहे हैं। ये कपल शो में अपने रिश्तों का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में पतियों ने अपने पत्नियों को खास सरप्राइज दिया। टीवी की ‘बालिका वधू’ यानी अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी से सरप्राइज पाकर काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू ही नहीं रुके। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पतियों ने क्या सरप्राइज दिया?
यह भी पढ़ें: Swara Bhasker को डराने वाली कौन है ये मिस्ट्री वुमन? फहाद अहमद ने ली थी शादी की परमिशन
क्यों हुईं इमोशनल?
दरअसल शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मनुव्वर फारूकी ने सेलिब्रिटी पतियों को नया चैलेंज दिया। जहां इन पतियों को अपनी पत्नियों के लिए हाथ पर टैटू बनवाना था। ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी ने अपने हाथ पर अविका के नाम का टैटू बनवाया, जिसे देखकर अविका अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
सरप्राइज पाकर क्या बोलीं अविका गौर?
मिड-डे को इंटरव्यू देते हुए अविका ने बताया कि मिलिंद ने मेरे नाम का टैटू बनवाया, जिसे देखकर में काफी इमोशनल हो गई। टैटू बनवाते टाइम इतना दर्द होता है, लेकिन मिलिंद ने मेरे लिए उस दर्द को सहन किया। मुझे उस पर गर्व है, इसलिए मैं खुद इमोशनल हो गई। मेरे लिए ये पल यादगार बन गया। मिलिंद ने मेरे नाम का टैटू बनवाया, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
कौन-कौन शो में शामिल?
बता दें मिलिंद के अलावा शो में अभिनव शुक्ला, सुदेश लहरी, पवन कुमार और गुरमीत चौधरी ने भी अपनी पत्नियों के लिए अपने हाथ पर टैटू बनवाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये एक चैलेंज था, लेकिन पतियों का ये सरप्राइज देख पत्नियां भी काफी खुश और इमोशनल हो गईं। वहीं शो में 7 कपल नजर आ रहे हैं। इनमें अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीता फोगाट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जायसवाल और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Sudesh Lehri के साथ 26 साल से है ये शख्स, उधार लेने वाला ही आज पाल रहा टोनी का परिवार