हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Pati Patni Aur Panga की क्या है थीम? कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर डेट तक, जानें सब कुछ
एंटरटेनमेंट
Pati-Patni Aur Panga की क्या है थीम? कंटेस्टेंट्स से लेकर प्रीमियर डेट तक, जानें सब कुछ
Pati Patni Aur Panga: सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का अपकमिंग रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' कलर्स पर जल्द दस्तक देने जा रहा है। आइए आपको कंटेस्टेंट्स, थीम और प्रीमियर डेट से जुड़ी सभी अपडेट्स शेयर करते हैं।
Pati-Patni Aur Panga: टीवी पर रियलिटी शोज को काफी पसंद किया जा रहा है। पहले भारती सिंह के 'लाफ्टर शेफ्स 2' ने कलर्स पर खूब धमाल मचाया। अब उस शो की जगह नया शो कलर्स पर ही दस्तक देने जा रहा है। इस शो का नाम है 'पति-पत्नी और पंगा'। शो में आपको टीवी के रियल लाइफ कपल कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखने को मिलेंगे। आज हम आपको शो से जुड़ी हर डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं। इनमें कंटेस्टेंट्स के नाम से लेकर प्रीमियर डेट तक शामिल है। चलिए जानते हैं शो कब और कहां टेलीकास्ट किया जाएगा?
कलर्स के इस रियलिटी शो को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रही हैं। वहीं उनके साथ बिग बॉस 17 के विनर और मशहूर कॉमेडियन मनुव्वर फारूकी भी होस्ट करेंगे। मेकर्स ने शो के हाल ही में नए प्रोमो जारी किए हैं। जिसे लेकर फैंस के बीच इस शो का और ज्यादा बज बन गया है।
https://www.instagram.com/p/DMsRCXUNwMo/
कौन-कौन होंगे शामिल?
मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किए हैं इनमें शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो चुके हैं। शो में टीवी के जाने-माने 7 कपल नजर आने वाले हैं। इनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद नजर आने वाले हैं।
क्या है थीम?
शो में जो 7 सेलिब्रिटी जोड़ियां भाग लेंगी उनके बीच रिश्तों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कपल्स के बीच टीमवर्क और उनके बीच मजेदार झगड़े भी देखने को मिलेंगे । साथ में कपल्स को नए-नए टास्क और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे पता चलेगा कि ये एक-दूसरे को कितना समझते हैं। कपल्स की लाइफ को दिखाने का मकसद ये है कि ऑडियंस अपने फेवरेट कपल के बीच तालमेल और उनके असली रिश्तों की झलक भी देख सकेंगे।
https://www.instagram.com/p/DMu_pfZNSPl/
कब होगा टेलीकास्ट?
वहीं शो के प्रीमियर की बात करें तो ये शो 2 अगस्त को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे ऑडियंस शनिवार और शुक्रवार को रात के 9:30 बजे देख सकेंगे। वहीं ओटीटी के दर्शक भी इस शो को जियो हॉटस्टार पर देखकर आनंद उठा सकेंगे।
Pati-Patni Aur Panga: टीवी पर रियलिटी शोज को काफी पसंद किया जा रहा है। पहले भारती सिंह के ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ ने कलर्स पर खूब धमाल मचाया। अब उस शो की जगह नया शो कलर्स पर ही दस्तक देने जा रहा है। इस शो का नाम है ‘पति-पत्नी और पंगा’। शो में आपको टीवी के रियल लाइफ कपल कंटेस्टेंट्स के तौर पर देखने को मिलेंगे। आज हम आपको शो से जुड़ी हर डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं। इनमें कंटेस्टेंट्स के नाम से लेकर प्रीमियर डेट तक शामिल है। चलिए जानते हैं शो कब और कहां टेलीकास्ट किया जाएगा?
कलर्स के इस रियलिटी शो को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रही हैं। वहीं उनके साथ बिग बॉस 17 के विनर और मशहूर कॉमेडियन मनुव्वर फारूकी भी होस्ट करेंगे। मेकर्स ने शो के हाल ही में नए प्रोमो जारी किए हैं। जिसे लेकर फैंस के बीच इस शो का और ज्यादा बज बन गया है।
मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किए हैं इनमें शो के कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो चुके हैं। शो में टीवी के जाने-माने 7 कपल नजर आने वाले हैं। इनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, सुदेश लहरी-ममता लहरी, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहाद अहमद नजर आने वाले हैं।
क्या है थीम?
शो में जो 7 सेलिब्रिटी जोड़ियां भाग लेंगी उनके बीच रिश्तों की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कपल्स के बीच टीमवर्क और उनके बीच मजेदार झगड़े भी देखने को मिलेंगे । साथ में कपल्स को नए-नए टास्क और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे पता चलेगा कि ये एक-दूसरे को कितना समझते हैं। कपल्स की लाइफ को दिखाने का मकसद ये है कि ऑडियंस अपने फेवरेट कपल के बीच तालमेल और उनके असली रिश्तों की झलक भी देख सकेंगे।
वहीं शो के प्रीमियर की बात करें तो ये शो 2 अगस्त को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसे ऑडियंस शनिवार और शुक्रवार को रात के 9:30 बजे देख सकेंगे। वहीं ओटीटी के दर्शक भी इस शो को जियो हॉटस्टार पर देखकर आनंद उठा सकेंगे।