---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pati Patni Aur Panga: किन 4 पतियों ने बनवाया पत्नियों के नाम का टैटू? पुरस्कार में डबल मिले लड्डू

Pati Patni Aur Panga: सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का शो 'पति पत्नी और पंगा' कलर्स पर छाया हुआ है। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में 4 सेलिब्रिटी पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया। साथ ही उन्हें इनाम में 2 लड्डू भी दिए गए। चलिए जानते हैं किन पतियों ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 11, 2025 10:20
Photo Credit- Instagram

Pati Patni Aur Panga: कलर्स का रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ चर्चाओं में बना हुआ है। शो में 7 सेलिब्रिटी कपल अपने रिश्तों का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने लेटेस्ट एपिसोड में 7 सेलिब्रिटी पतियों में से 4 पतियों को हाथ पर अपनी पत्नी के नाम का टैटू बनवाने का टास्क दिया। वहीं टास्क के बाद इनाम में पॉइंट्स के रूप में डबल लड्डू भी मिले। आइए आपको भी बताते हैं आखिर किन-किन चार पतियों ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया?

यह भी पढ़ें: Hina Khan के नेशनल टीवी पर फिर निकले आंसू, Pati Patni Aur Panga में शादी को किया याद

---विज्ञापन---

5 कपल्स को मिला था टास्क

दरअसल शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने पांच कपल्स को इस टास्क के लिए चुना। इनमें रुबीना-अभिनव, अविका-मिलिंद, गुरमीत-देबिना, गीता-पवन और सुदेश लहरी-ममता लहरी शामिल थे। टास्क के मुताबिक पतियों को अपने हाथ पर अपनी पत्नियों का नाम बनवाना था। वहीं टास्क शुरू होते ही सुदेश लहरी ने इस टास्क हाथ झाड़ते हुए टास्क करने से मना कर दिया।

इन 4 पतियों ने बनवाया टैटू

वहीं इस टास्क को बाकी के बचे चार पति गुरमीत चौधरी, अभिनव शुक्ला, मिलिंद चंदवानी और पवन कुमार ने पूरा किया। इन चारों पतियों ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया। गुरमीत ने जहां अपनी पत्नी देबिना की डेट ऑफ बर्थ लिखवाई, वहीं पवन ने पत्नी गीता का नाम लिखवाया। इसके साथ ही मिलिंद ने भी अपनी मंगेतर अविका गौर का भी नाम लिखवाया। वहीं रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने अपने हाथ पर अपनी दो बेटी जीवा और ईदा का नाम लिखवाया। टास्क पूरा करने पर इन चारों कपल को इनाम के तौर पर 2 लड्डू दिए गए।

इमोशनल हुईं अविका गौर

शो में इस टास्क के दौरान अविका गौर इमोशनल भी हो गईं। एक्ट्रेस के मंगेतर मिलिंद ने जब अविका का नाम अपने हाथ पर लिखवाया, तब एक्ट्रेस ये देखकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े। एक्ट्रेस ने बताया कि मिलिंद काफी टाइम से मुझे बोलते आ रहे थे कि वो मेरा नाम अपने हाथ पर बनवाकर मुझे गिफ्ट देंगे। अब फाइनली ये पूरा हो गया है तो मुझे काफी खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga में अविका गौर क्यों हुईं इमोशनल? मंगेतर मिलिंद का सरप्राइज देख नहीं रुके आंसू

First published on: Aug 11, 2025 10:20 AM

संबंधित खबरें