TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 1 महीने बाद दिखाई लाडले की पहली झलक, बताया क्या है बेटे का नाम

Parineeti Chopra Son First Photo: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इन दिनों पेरेंट्सहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक महीने बाद बेटे की पहली झलक दिखाई है. साथ ही लाडले के नाम का भी खुलासा किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 12:31
Parineeti Chopra, Raghav Chaddha, Parineeti Chopra Son First Photo
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दिखाई बेटे की पहली झलक. (Photo- Parineeti Chopra/Insta)

Parineeti Raghav Chaddha Son Name: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में अब एक महीने के इंतजार के बाद कपल मे लाडले की पहली झलक दिखाई है. लाडले की पहली फोटो शेयर करने के साथ ही कपल ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने बच्चे का नाम अपने नाम के कॉम्बिनेशन से रखा है, जिसका अर्थ- जल और पानी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे के जन्म को आज एक महीने का वक्त हो गया है. अभिनेत्री ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था. ऐसे में बेटे के जन्म के एक महीने बाद परिणीति ने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली फोटो शेयर की है. इस साझा करने के साथ ही उन्होंने लाडले की झलक दिखाई है. इसमें एक फोटो में राघव और परिणीति को बेटे के नन्हे पैरों को चूमते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी फोटो में कपल ने लाडले के हाथों को प्यार से पकड़ रखा है. हालांकि, इन फोटोज में परिणीति और राघव ने उसका चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन, उसके नाम का जरूर खुलासा किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कभी कमबैक के लिए फोन कर मांगा करती थीं काम, फिर ठोकी ऐसी ‘ताली’ कि ‘आर्या’ से बन गईं OTT क्वीन

क्या है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे का नाम?

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के बेटे की पहली झलक की फोटो शेयर करने के साथ ही नाम का भी खुलासा किया है. कपल ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं- तंत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद से शांति मिली. हमने उसका नाम नीर रखा है, जिसका अर्थ शुद्ध, दिव्य और असीम है.’ उनकी इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें बधाई दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के नवाबी ठाठ-बाट, पहले हाथ से गए 15000 करोड़, अब मुंबई में खरीदी प्रॉपर्टी, जानिए नेटवर्थ

वहीं, परिणीति चोपड़ा के फैंस को उनके बेटे का नाम काफी पसंद आया. लोग उनके बेटे के नाम की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘इतना सुंदर नाम और डिस्क्रिप्शन.’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अगस्त महीने में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था. कपल ने 17 सितंबर, 2023 को सात फेरे लिए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Manya Anand? जिन्होंने Dhanush के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का लगाया आरोप

First published on: Nov 19, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.