Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो एक्टिंग में आना ही नहीं चाहती थी, लेकिन समय के साथ वो फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने लगीं. आज हम आपको एक ऐसी ही बी-टाउन हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो एक जमाने में बैंकर बनना चाहती थीं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
परिणीति चोपड़ा
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं. एक्ट्रेस 22 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. परिणीति चोपड़ा पहले एक्टिंग नहीं बल्कि बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती थी और एक बैंकर बनना चाहती थी. इस बारे में बात करते हुए एक बार परिणीति ने बताया था कि साल 2009 में उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी.
क्या बोलीं थी परी?
एक्ट्रेस ने कहा था कि उस साल रिसेशन था और उन्हें नौकरी नहीं मिली थी. इतना ही नहीं बल्कि वीजा भी एक्सपायर हो गया था और उनके अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो पापा को बता सकें. इसलिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की मदर मधु चोपड़ा को फोन किया और सब बता दिया. उन्होंने कहा कि ठीक है, तुम आ जाओ.
रानी मुखर्जी की पर्सनल असिस्टेंट
इतना ही नहीं बल्कि यशराज फिल्म्स में काम करने के साथ-साथ परिणीति, रानी मुखर्जी की पर्सनल असिस्टेंट भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उनका सिंगिंग में भी शोक है और वो बेहद अच्छा गाना भी गाती हैं. अपनी शादी में उन्होंने खुद ही गाना गाया था. हालांकि, बचपन के समय में परी ने भी आर्थिक तंगी देखी. दरअसल, एक बार एक्ट्रेस का बर्थडे था और इस मौके पर केक की जगह रसगुल्ला या फिर रसमलाई से इसे मनाया गया था.
2023 में की थी शादी
वहीं, अब अगर परिणीति चोपड़ा की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद परी और राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि साल 2023 में मई के महीने में परिणीति और राघव की सगाई हुई थी. उसी साल कपल ने सात फेरे लिए थे. परी और राघव ने राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिलता है.
यह भी पढ़ें- Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन चलेगा किसका सिक्का, क्या कहता है प्रीडिक्शन?