Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी की न्यूज शेयर करने के बाद से ही इंटरनेट का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। परीणीति बहुत ही वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अलग अलग तरह की फिल्मों में उनकंवेंशनल किरदार निभाए हैं। आपको उनकी 5 सबसे यूनीक परफॉर्मेंसेस के बारे में बताते हैं।
इश्कजादे
इश्कजादे फिल्म में परीणीति अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थीं। ये एक रिबेल लव स्टोरी थी। परिणीति ने इस फिल्म में कमल की परफॉरमेंस दी थी। उनकी एक्टिंग और फिल्म में उनके लुक्स को बहुत पसंद किया गया था। परिणीति की लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये डेब्यू फिल्म थी।
शुद्ध देसी रोमांस
गायत्री के किरदार में परिणीति ने इस फिल्म से समाज की प्यार और शादी को लेकर जो धरना है उसको चैलेन्ज किया था। इस फिल्म में वो एक ऐसी औरत का किरदार निभाती हैं जो कमिटमेंट देने से डरती है। बताते चलें की ये किरदार उन्होंने मेल लीड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ निभाया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत बढ़िया नजर आई।
हंसी तो फंसी
अतरंगी और गीकी साइंटिस्ट मीता के रोल में परिणीति इमोशन और ह्यूमर का ऐसा बैलेंस दिखाती हैं कि दिल जीत लेती हैं। इस हटके रोम-कॉम में उनका चार्म और बेहतरीन टाइमिंग हर सीन को खास बना देता है, और वही मासूमियत के साथ उनकी एनर्जी फिल्म को और मजेदार बना देती है।
मेरी प्यारी बिंदु
इस फिल्म में परिणीति की ऑनस्क्रीन जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ थी। बिंदास और ख्वाबों से भरी बिंदु के किरदार में परिणीति ने दिल छू लेने वाली एक्टिंग की थी । प्यार, म्यूजिक और अधूरी रह गई कहानियों से सजी इस नॉस्टैल्जिक कहानी में उनका परफॉर्मेंस हल्की सी उदासी के साथ गहरी छाप छोड़ जाता है।
अमर सिंह चमकीला
अमर सिंह चमकीला में परिणीति का किरदार भी दिल छू लेने वाला है। वो अमर सिंह की साथी और उनकी आवाज़ बनकर नजर आती हैं। उनकी एक्टिंग सीधी-सादी होते हुए भी बहुत असरदार रही। शोहरत और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बीच उनकी मौजूदगी फिल्म में एक मीठी नॉस्टैल्जिक फील लाती है। कम डायलॉग्स के बावजूद उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस से किरदार को गहराई दी है। इस फिल्म में रियल लाइफ करैक्टर से बहुत सटीक सिमिलैरिटी दिखाने के लिए परिणीति को क्रिटिक्स की भी बहुत तारीफ मिली थी।