---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद आया Paresh Rawal का ट्वीट, Hera Pheri 3 से एग्जिट पर बोले- ‘मेरे वकील ने…

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने रिवील किया है कि 'हेरा फेरी 3' से एग्जिट के बाद अब इस मामले में उनके वकील भी जुड़ चुके हैं। परेश रावल ने अपना जवाब वकील के जरिए भिजवा दिया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 25, 2025 11:14
Hera Pheri 3 Paresh Rawal
Hera Pheri 3 Paresh Rawal

Hera Pheri 3: परेश रावल के एक फैसले से काफी बवाल मचा हुआ है। ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट ने फिल्म की कास्ट और मेकर्स को मुसीबत में डाल दिया है। परेश रावल के अचानक फिल्म से पीछे हटने का सबसे ज्यादा नुकसान एक्टर अक्षय कुमार को हुआ है। उन्होंने परेश रावल और सुनील शेट्टी के फिल्म के लिए हामी भरने के बाद ‘हेरा फेरी 3’ के राइट्स खरीदे थे। IPL के दौरान फिल्म का टीजर भी जारी होने वाला था और अचानक परेश ने फिल्म से एग्जिट ले ली और इस वजह से अक्षय के आंसू निकल आए। अब इस मामले पर नया अपडेट सामने आया है।

परेश रावल का ताजा बयान आया सामने

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी कंट्रोवर्सी चल रही है और ऐसे में अब परेश रावल का नया बयान सामने आ गया है। परेश रावल ने अपने एक ट्वीट में फैंस को इस मामले से जुड़ी खास जानकारी दी है। एक्टर का हालिया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने इसमें अपनी एग्जिट पर बयान दिया है। साथ ही परेश रावल ने वकील का भी जिक्र किया है। चलिए जानते हैं परेश रावल ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में क्या लिखा है।

---विज्ञापन---

परेश रावल ने दिया वकील का हवाला

परेश रावल ने लिखा, ‘मेरे वकील Ameet Naik ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।’ यानी परेश रावल ने क्लियर कर दिया है कि इस मामले में अब वकील भी जुड़ चुके हैं। आपको बता दें, हाल ही में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए जो साइनिंग अमाउंट ली थी उसे 15% ब्याज के साथ लौटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म से पीछे हटने के लिए और भी पैसे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: Alia Bhatt और Avneet Kaur के हॉट लुक्स वायरल, Karan Johar के बर्थडे की दिखी धूम

साइनिंग अमाउंट लौटा चुके परेश रावल

बताया जा रहा है कि परेश रावल को 11 लाख की साइनिंग अमाउंट दी गई थी। वहीं, उनकी फीस 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, अक्षय कुमार ने परेश रावल पर लीगल एक्शन लिया है, जिसके परेश को गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि परेश रावल के वकील ने जो जवाब दिया है, उसके बाद मामला और भड़केगा या शांत हो जाएगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

First published on: May 25, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें