Param Sundari Day 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों टिकट खिड़की पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम-सुंदरी’ अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है। फिल्म ‘परम-सुंदरी’ की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
फिल्म ‘परम-सुंदरी’ की कमाई
Sacnilk.com की मानें, तो फिल्म ‘परम-सुंदरी’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी से साथ फिल्म की टोटल कमाई 16.25 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में बदलाव हो सकता है क्योंकि ये नंबर अभी ऑफिशियल नहीं है। फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई के मुकाबले इसकी दूसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला है।
पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘परम-सुंदरी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ मेकर्स की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। अब मेकर्स को फिल्म के पहले संडे के कलेक्शन का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले रविवार को मोटा कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अब ये इसके संडे कलेक्शन के बाद ही पता लगेगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है?
‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘सैयारा’
बता दें कि फिल्म ‘परम-सुंदरी’ के पहले टिकट खिड़की पर कई फिल्में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इसमें ‘वॉर 2’, ‘कुली’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की है और खूब नोट छापे हैं। तीनों फिल्मों ने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी। ऐसे में अब फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखे।
यह भी पढ़ें- 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म में थे 10 स्टार्स, फिर भी सुपरफ्लॉप निकली 2 घंटे 42 मिनट की मूवी