मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम के एक्टर आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आसिफ खान की अचानक से तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ खान को हार्टअटैक आया है। आसिम को लेकर आई इस खबर ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है। इस बीच अब आसिम ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि आसिफ ने क्या कहा?
आसिफ खान ने दिया हेल्थ अपडेट
आसिफ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट की है। एक पोस्ट में आसिफ ने अस्पताल की छत की फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि बीते 36 घंटों से इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि लाइफ बहुत ही छोटी है। एक भी दिन को हल्के में ना लें। सब कुछ पल भर में बदल सकता है, इसलिए आपके पास जो भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें।
अस्पताल से शेयर किया पोस्ट
आसिफ ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि यार रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा जरूरी है और हमेशा उसकी कद्र करें। लाइफ एक गिफ्ट है और हम थैंकफुल हैं। इसके बाद अगर आसिफ के दूसरे पोस्ट की बात करें तो इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बीते कुछ घंटों से मैं हेल्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहा हूं, जिनकी वजह से मुझे अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा।
पहले से ठीक हैं आसिफ
आसिफ ने आगे लिखा कि मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं अब ठीक हो रहा हूं और पहले से बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं आपके प्यार, चिंता और दुआओं के लिए सच में आपका बहुत आभारी हूं। आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा। बता दें कि आसिफ ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया है कि उनको क्या हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें हार्टअटैक आया है। सभी आसिफ के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- स्टंटमैन राजू की फिल्म के सेट पर मौत पर क्या बोले डायरेक्टर? 3 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर