---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पम्मी ने जेल से हिलाई निराला बाबा की गद्दी…, देखें बदनाम आश्रम के तीसरे पार्ट की इनसाइड स्टोरी

Web Series Ashram Inside Story: आश्रम की बदनाम गलियों के इस पार्ट में कई नई चीजें देखने को मिलीं, जहां एक तरफ बाबा का असली चेहरा सामने आया और वहीं दूसरी तरफ बाबा निराला का खास आदमी भोपा स्वामी भी उनके खिलाफ खड़ा हो गया है। इस सीजन को कहानी का क्लाइमैक्स बताया जा रहा है, अब यहां से आश्रम की स्टोरी ने एक नया मोड़ ले लिया है

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 5, 2025 13:18
aashram part 3

Web Series Ashram Inside Story: वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट की की चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है। जब से आश्रम का नया सीजन रिलीज हुआ है, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। 27 फरवरी को आश्रम के सीजन 3 का पार्ट-2 रिलीज हुआ था, इस सीजन का नाम एक बदनाम आश्रम रखा गया है। हालांकि, आश्रम सीरीज का केंद्र बिंदू बॉबी देओल उर्फ बाबा निराला है लेकिन उनके अलावा भी और कई किरदार हैं, जिनकी मदद से ही सीरीज को निखारा गया है। पम्मी पहलवान को तो आप जानते ही होंगे, जिसके सामने बाबा की सच्चाई पिछले सीजन में ही आ गई थी। अब नए सीजन में वह बाबा को सबक सिखाने वाली है। चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे पम्मी ने जेल में बैठे हुए ही निराला बाबा की गद्दी को हिला दिया।

पम्मी पलटेंगी बाबा की किस्मत

अगर आपने आश्रम के पहले पार्ट देखे हैं तो इतना तो आप जानते ही होंगे कि कैसे निराला बाबा ने बदनाम आश्रम की गलियों और वहां के लोगों को अपनी अंधभक्ति में घेरा हुआ है और भोले-भाले लोगों को फंसाया हुआ है। हालांकि, अब निराला बाबा के पाप का घड़ा भर चुका है और उनके जेल जाने का भी समय हो गया है। बाबा के पापों को सामने लाने में अगर किसी ने सबसे बड़ा रोल निभाया है तो वो पम्मी है। सीरीज में पम्मी का रोल अदिति एस पोहनकर निभा रही हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

जेल से ही पम्मी ने बाबा निराला की हिलाई गद्दी

बाबा निराला के रूप में दिखाई दे रहे बॉबी देओल, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। हर तरफ इनकी एक्टिंग की चर्चा हो रही है। वहीं अब पम्मी की बात करें तो उसने बाबा निराला के करीबी भोपा स्वामी को अपनी ओर आकर्षित कर फंसा लिया है और उसे बाबा के खिलाफ इस्तेमाल कर उन्हें जेल की हवा खिलाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। हालांकि, इसके तीसरे पार्ट को देखने के बाद यह तो पक्का है कि इसका अगला सीजन भी जरूर आएगा, जिसको देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जेल से कैसे बाहर आई पम्मी?

पम्मी ने बाबा निराला के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, लेकिन केस पम्मी के ऊपर ही उल्टा पड़ गया और कोर्ट ने उसे ही जेल में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने जेल में बैठे-बैठे प्लान बनाया और बाबा के सामने दुहाई कर जेल से बाहर आ गई। पम्मी को आश्रम के कोपभवन में रखा गया था, जहां वह बाबा निराला उर्फ मोंटी से सीधे संपर्क नहीं कर पा रही थी। पम्मी ने अपने आचरण से बाबा निराला का दिल जीता, मगर साथ ही उनके खास मित्र भोपा स्वामी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया। पम्मी का मकसद भोपा स्वामी को फंसाने से ज्यादा उसे बाबा के खिलाफ करने का था। कहानी में एक दिन बाबा निराला भोपा स्वामी और पम्मी को साथ देखे लेता है और भोपा स्वामी का शुद्धिकरण करवा देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

भोपा स्वामी ने दिया पम्मी का साथ

हालांकि, शुद्धिकरण होने के बाद भोपा स्वामी समझ जाता है कि पम्मी ने उसका इस्तेमाल किया है,लेकिन पम्मी की ओर अपने आकर्षण को वह नजरअंदाज नहीं कर पाया और पम्मी के मकसद में उसका साथ देने को तैयार हो गया। भोपा स्वामी भी बाबा निराला द्वारा शुद्धिकरण करवाएं जाने के बाद नफरत की आग में जल रहा था और उससे बदला लेना चाहता था। बस फिर इस तरह भोपा स्वामी और पम्मी पहलवान ने मिलकर कोर्ट में यह साबित कर दिया कि बाबा निराला ढोंगी है और उनका कोई शुद्धिकरण नहीं हुआ है। इससे यह बात भी साबित हो जाती है कि उसने पम्मी का रेप किया था। अंत में बाबा निराला जेल जाता है और उस गद्दी पर भोपा स्वामी को बिठा दिया गया है। आने वाले सीजन में फैंस देखेंगे कि बाबा निराला कैसे जेल से आश्रम की काया पलटते हैं। जाहिर है अगला सीजन धमाकेदार होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Celebrity MsterChef छोड़ने के बाद Dipika Kakar क्यों हो रहीं ट्रोल

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 05, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें