मुंबई: सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) और म्यूजिक कंपोजर मिथुन (composer Mithoon) 6 नवंबर (रविवार) को एक दूजे के हो गए। दोनों ने मुंबई में पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। ये जोड़ी पहली बार आशिकी 2 के गाने ‘चाहूं मैं या ना’ के लिए काम करने के लिए साथ आई थी और अब लगभग नौ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को शादी के अंजाम तक पहुंचाया।
दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया पर शादी (Palak Muchhal & Mithoon Wedding) की ड्रीमी पिक्चर्स शेयर की, जिसमें दोनों पारंपारिक शादी के कपड़ों में सजे हुए नजर आ रहे हैं। पलक ने लाल रंग का एक सुंदर लंहगा पहनकर अपना दुल्हन अवतार पूरा किया, तो वहीं मिथुन, ने उन्हें एक आयवरी कलर की शेरवानी के साथ मैरून कलर का दुपट्टा स्टाइल किया। दोनों दूल्हा दुल्हन एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – Mili Box Office Collection Day 3: हर दिन 1 करोड़ कमाने में भी असक्षम है फिल्म
दोनों के आउटफिट पर नजर डालें तो, पलक और मिथून दोनों ही रॉयल दिखाई दिए। ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए पलक ने लेयर्ड नेकलेस, एक खूबसूरत मांग टिक्का और पारंपरिक चूड़े के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। उन्होंने दूसरी दुल्हनों की तरह जूड़े को हेवी गजरे से सजाने के बजाए अपने घुंघराले बालों को खुला छोड़कर उसे फ्लॉन्ट किया।
पिछले हफ्ते हुई मेहंदी सेरेमनी के दौरान भी पलक मुच्छल ने बॉटल ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और खुले बालों के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
शादी के बाद कपल ने रविवार को अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक वेडिंग रिसेप्शन रखा। सोनू निगम और कैलाश खेर, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, सलीम मर्चेंट, रश्मि देसाई, उदित नारायण (परिवार समेत) जैसे सेलेब्स उपस्थिति दर्ज कराते दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/p/CkleHv7PLuz/?utm_source=ig_web_copy_link
मिथुन एक प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार हैं, जिन्होंने ‘तेरे बिन’ (बस एक पल), ‘मौला मेरे मौला’ (अनवर), ‘फिर मोहब्बत’ (मर्डर 2) और ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2) सहित कई सुपर-हिट गीतों की रचना की है। दूसरी ओर, पलक मुच्छल, ‘चाहूं मैं या ना’ (आशिकी 2), ‘कौन तुझे’ (एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक जैसे कई प्रसिद्ध गानों में अपनी आवाज दी है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें