---विज्ञापन---

Double XL Box Office Collection Day 3: कैटरीना और जान्हवी की फिल्मों से पीटती दिख रही है सोनाक्षी की फिल्म

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की डबल एक्सएल (Double XL) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरे तरीके से पीटती नजर आ रही है। 4 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के बाद से अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सकी है। अभी पढ़ें […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 8, 2022 11:33
Share :
Double XL Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटती नजर आ रही है फिल्म
Double XL Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटती नजर आ रही है फिल्म

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की डबल एक्सएल (Double XL) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरे तरीके से पीटती नजर आ रही है। 4 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के बाद से अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सकी है।

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: सलमान की सीख भूल गौतम संग इंटिमेट हुईं सौंदर्या, कैमरे के सामने ही दोनों कर बैठे किस, Abdu Rozik ने लिए मजे

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो, ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। प्रतिदिन आंकड़ों पर नजर डालें तो, ये एक करोड़ रुपए की भी कमाई कर पाने में असफल रह रही है। आपको बता दें कि डबल XL के साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ‘मिली’ और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘फोन भूत’ भी रिलीज हुई थी। दर्शकों के पास ज्यादा ऑपशन होने के कारण भी ये फिल्म नहीं चल रही है।

Double XL Box Office Collection Day 3

डबल XL की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अपने फस्ट डे 12.5 लाख रुपए का बिजनेस किया। दूसरे दिन इस ये आंकड़ा 20-25 लाख रहा। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी और महज 25-30 लाख रुपए का ही कलेक्शन कर पाई। तीन दिनों के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो डबल XL अब तक 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर ‘फोन भूत’ और ‘मिली’ जैसी फिल्मों से है। हालांकि ये तीनो फिल्में कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल XL का सबसे बुरा हाल है। कमाई के मामले में कैटरीना की फिल्म ‘फोन भूत’ बाकी दो फिल्मों से आगे चल रही है।

अभी पढ़ें Freddy Teaser: दिन में डेंटिस्ट और रात में किलर है फ्रेडी गिनवाला? सस्पीशियस और दिलचस्प है टीजर

‘डबल XL’ दो प्लस-साइज महिलाओं मेरठ की राजश्री त्रिवेदी और नई दिल्ली की सायरा खन्ना की कहानी है,जो एक यात्रा पर निकलती हैं। समाज को ये साबित करने के लिए की डबल एक्सएल लड़कियां भी खूबसूरत होती हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और जहीर इकबाल हैं। यह सतराम रमानी द्वारा निर्देशित और मुदस्सर अजीज और साशा सिंह द्वारा लिखित है।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 03:44 PM
संबंधित खबरें